Tilak Varma On Rinku Singh: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया. खासकर, आखिरी ओवरों में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से रिंकू सिंह ने अलग पहचान बनाई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में रिंकू सिंह ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाया. जिसके बाद उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी. बहरहाल, अब भारतीय टीम के खिलाड़ी तिलक वर्मा ने रिंकू सिंह की बल्लेबाजी पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
तिलक वर्मा ने रिंकू सिंह के लिए क्या कहा?
दरअसल, तिलक वर्मा ने कहा कि वह भी रिंकू सिंह की तरह बल्लेबाजी करना चाहते हैं. खासकर, जिस तरह आखिरी ओवरों में रिंकू सिंह गेम फिनिश करते हैं, उस तरह मैं भी करना चाहता हूं. तिलक वर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने रिंकू सिंह की जमकर तारीफ की.
तिरूवनंतपुरम में खेला जाएगा सीरीज का दूसरा मुकाबला...
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमें ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम तिरूवनंतपुरम में आमने-सामने होगी. यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 209 रनों का लक्ष्य रखा था. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश इंग्लिश ने तूफानी शतक बनाया. इसके जवाब में भारत ने 19.5 ओवर में 8 विकेट लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए. इसके अलावा ईशान किशन ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया.
ये भी पढ़ें-