IND vs WI: तिलक वर्मा को डेब्यू में बेहतरीन पारी के बाद मिला सरप्राइज, देखें वीडियो कॉल पर किससे हुई बात
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में तिलक वर्मा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने अपनी 39 रनों की पारी से सभी को प्रभावित किया.
India vs West Indies, Tilak Verma Debut: वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भले ही भारतीय टीम को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन तिलक वर्मा ने अपने प्रदर्शन से जरूर सभी को प्रभावित किया. तिलक ने अपने डेब्यू मैच में जिस तरह से बेखौफ अंदाज में 39 रनों की पारी खेली उसकी तारीफ कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी मैच के बाद की थी. अपने डेब्यू मैच के बाद तिलक को एक सरप्राइज भी मिला जिसमें उन्होंने मुंबई इंडियंस टीम के अपने साथी खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस से बात की.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू मैच के बाद तिलक को ब्रेविस से वीडियो मैसेज के जरिए खास बधाई मिली. इस वीडियो में ब्रेविस ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि तुम अपने डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित होगे, लेकिन मुझे नहीं पता कि तुमसे ज्यादा मैं क्यों इसके लिए उत्साहित हूं? मैं तुम्हें अपनी तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू के लिए बधाई देता हूं. यह तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए एक बड़ा पल है.
डेवाल्ड ब्रेविस ने आगे कहा कि मैं यह समझ सकता हूं कि यह इस समय तुम्हारा परिवार किस एहसास से गुजर रहा होगा. तुम्हारा सपना आज पूरा हो रहा है और तुम्हारी दूसरी या तीसरी गेंद पर मेरे रौंगटे खड़े हो गए थे. सीरीज के बाकी मैचों के लिए तुम्हें और तुम्हारी टीम को शुभकामनाएं.
A special cross-continental friendship! 🇮🇳 🇿🇦
— BCCI (@BCCI) August 3, 2023
Tilak Varma 🤝 Dewald Brevis #TeamIndia | #WIvIND | @TilakV9 | @BrevisDewald pic.twitter.com/SLomVNjpCi
तिलक भी वीडियो देख चौंके
तिलक वर्मा ने इस वीडियो मैसेज को देखने के बाद कहा कि वह अपने कोच या परिवार के किसी सदस्य के संदेश की उम्मीद इस वीडियो में कर रहे थे, लेकिन ब्रेविस देख वह खुद चौंक गए. तिलक ने कहा कि वह जल्द ही ब्रेविस को वीडियो कॉल करेंगे और उनसे बात करेंगे.
सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में तिलक को नंबर-4 की पोजीशन पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 22 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 39 रनों की पारी खेली. अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला 6 अगस्त को गुयाना के मैदान पर खेला जाएगा.