Asia Cup 2023: तिलक वर्मा को एशिया कप में डेब्यू का मौका क्यों नहीं मिलना चाहिए?
Asia Cup 2023: तिलक वर्मा को टीम इंडिया में एशिया कप के लिए जगह मिली है. हालांकि तिलक वर्मा का डेब्यू होने की संभावना कम है.
Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए चौंकाने वाले फैसला करते हुए टीम इंडिया में तिलक वर्मा को जगह दी गई है. तिलक वर्मा प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे या नहीं इस बात को लेकर सवाल कायम है. हालांकि पूर्व दिग्गज क्रिकेटर श्रीकांत ने तिलक वर्मा को प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाने की सलाह दी है. श्रीकांत का मानना है कि किसी नए खिलाड़ी को सीधे बड़े टूर्नामेंट में डेब्यू का मौका देना सही नहीं है.
श्रीकांत चाहते हैं कि तिलक वर्मा को पहले वनडे सीरीज खेलने का मौका मिलना चाहिए. श्रीकांत ने कहा, ''तिलक वर्मा का डेब्यू सीधे बड़े टूर्नामेंट में नहीं होना चाहिए. इससे पहले तिलक को वनडे सीरीज खेलने का मौका मिले.''
श्रीकांत ने हालांकि तिलक वर्मा को जमकर सराहा है. तिलक वर्मा की तारीफ करते हुए दिग्गज क्रिकेटर ने कहा, ''तिलक भविष्य का सितारा है. एशिया कप एक बड़ी स्टेज है. हमने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में तिलक वर्मा की परफॉर्मेंस देखी है. ना सिर्फ परफॉर्मेंस शानदार रही बल्कि तिलक वर्मा ने टमपर्मेंट भी अच्छा दिखाया है. तिलक को अनुभव हासिल करने का मौका मिलना चाहिए.''
तिलक वर्मा को मिलना चाहिए मौका
तिलक को टीम में शामिल करने की एक और बड़ी वजह उनका लेफ्ट हैंडर बैटर होना भी है. शिखर धवन के नहीं होने की वजह से टॉप सेवन में सिर्फ एक ही लेफ्ट हैंडर बचा है. ईशान किशन को मिडिल ऑर्डर में खुद को साबित करना बाकी है. ऐसे में तिलक वर्मा को जल्द ही मिडिल ऑर्डर में चांस मिलने की संभावना है.
तिलक वर्मा आईपीएल में भी अपनी काबिलियत का लोहा मनवा चुके हैं. इस साल आईपीएल में बेहद मुश्किल स्थिति में बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा ने 11 पारियों में करीब 43 के औसत से 343 रन बनाए. पिछले साल भी आईपीएल में तिलक वर्मा मुंबई इंडियंस की ओर से 400 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे.