पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बेहद घटिया बयान दिया है. पीएम मोदी को गलत बताते हुए अफरीदी ने कहा है कि, ''जब तक मोदी सत्ता में रहेगा तब तक दोनों देशों के बीच रिश्ते नहीं सुधर सकते.''
अफरीदी ने आगे कहा कि, मुझे नहीं लगता कि हमें भारतीयों से कोई जवाब मिलेगा. लेकिन यहां हम और भारत के भी लोग ये जानते हैं कि मोदी की सोच क्या है. वो हमेशा गलत सोचते हैं. अफरीदी ने क्रिकेट पाकिस्तान को दिए गए एक इंटरव्यू में ये सब बातें कही जब उनसे ये पूछा गया था कि दोनों देशों के बीच कब से क्रिकेट की शुरूआत हो सकती है.
अफरीदी ने आगे कहा कि, '' भारत और पाकिस्तान के बीच अगर रिश्ते खराब हो रहे हैं तो उसके पीछे सिर्फ एक आदमी जिम्मेदार है और वो वहीं चाहता है जो हम नहीं चाहते. अफरीदी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, दोनों देशों के बॉर्डर के आर-पार के लोग चाहते हैं कि वो एक दूसरे के देश में जाएं लेकिन मुझे ये समझ नहीं आता कि मोदी क्या चाहते हैं और वो क्या सोचते हैं.
बता दें कि भारत पाकिस्तान के बीच साल 2013 से एक भी मल्टी नेशन मुकाबला नहीं खेला गया है. साल 2013 में पाकिस्तान की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत आई थी. वहीं आखिरी बार टीम इंडिया ने साल 2016 में पाकिस्तान का दौरा किया था जब भारत के कप्तान राहुल द्रविड़ थे.
साल 2008 के 26/11 हमले के बाद दोनों देशों के बीच क्रिकेट नहीं हो पाया. हालांकि दोनों देश बाहर तो एक दूसरे के साथ मैच खेलते रहे लेकिन दोनों टीमों ने आज तक एक दूसरे देश का दौरा नहीं किया.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जब तक मोदी सत्ता में है, तब-तक भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्ते सुधर नहीं सकते: शाहिद अफरीदी
ABP News Bureau
Updated at:
25 Feb 2020 03:30 PM (IST)
अफरीदी ने कहा कि, मुझे नहीं लगता कि हमें भारतीयों से कोई जवाब मिलेगा. लेकिन यहां हम और भारत के भी लोग ये जानते हैं कि मोदी की सोच क्या है. वो हमेशा गलत सोचते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -