क्रिकेट में अक्सर खिलाड़ी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को चुनते हैं और कई बार पूर्व क्रिकेटर, मौजूदा क्रिकेटर, एक्सपर्ट और फैंस अपनी-अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन बनाते रहते हैं, जिसमें कई रिटायर्ड क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेटर भी शामिल रहते हैं. हालांकि श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर और विस्फोटक ओपनर तिलकरत्ने दिलशान ने अपनी पसंदीदा टीम बनाई, जिसमें किसी भी एक्टिव क्रिकेटर को जगह नहीं दी. इस टीम में दिलशान ने सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को शामिल किया.
लंबे समय तक श्रीलंका के ओपनर रहे दिलशान ने ईएसपीएन-क्रिकइंफो के लिए अपनी पसंदीदा वनडे प्लेइंग इलेवन का चयन किया. उन्होंने इस टीम में अपने पूर्व ओपनिंग जोड़ीदार सनथ जयसूर्या को भी ओपनर बनाया, जबकि ब्रायन लारा, रिकी पॉन्टिंग और मुथैया मुरलीधरन जैसे दिग्गजों को शामिल किया.
सचिन-जयसूर्या की ओपनिंग जोड़ी
श्रीलंका के लिए 330 वनडे मैच खेलने वाले दिलशान ने अपने करियर में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए, जिसमें 22 शतक शामिल हैं. दिलशान की बनाई इस वनडे टीम में इकलौते भारतीय खिलाड़ी के तौर पर मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को शामिल किया गया. दिलशान ने सचिन को ओपनर के तौर पर सनथ जयसूर्या का जोड़ीदार बनाया. सचिन और जयसूर्या आईपीएल के पहले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए भी ओपनिंग कर चुके हैं.
सबसे खास बात रही कि इस टीम में शामिल सभी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. इनमें सबसे आखिर में संन्यास लेने वाले क्रिकेटर साउथ अफ्रीका के ‘मिस्टर 360’ एबी डिविलियर्स हैं, जिन्होंने 2018 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हालांकि डिविलियर्स टी20 लीग जरूर खेलते हैं.
मुरली और वॉर्न को जगह
दिलशान की इस टीम में 3 श्रीलंकाई खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन इनमें श्रीलंका के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा को जगह नहीं मिल पाई. श्रीलंका के लिए वनडे और टेस्ट में 12 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले संगाकारा की जगह डिविलियर्स को टीम का विकेटकीपर बनाया.
दिलशान की इस टीम की सबसे बड़ी ताकत इसमें शामिल स्पिनर हैं. दिलशान ने अपनी पसंदीदा वनडे प्लेइंग इलेवन में क्रिकेट इतिहास के 2 सबसे सफल और महान स्पिनर श्रीलंका के मुरलीधरन और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न को शामिल किया. दोनों गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले दो स्थानों पर काबिज हैं. मुरली के नाम वनडे में भी सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड है.
दिलशान की वनडे इलेवन
सनथ जयसूर्या, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, महेला जयवर्धने, रिकी पॉन्टिंग (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वसीम अकरम, शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन और कोर्टनी वॉल्श
ये भी पढ़ें
ऐसा क्या हुआ था जब एक फैन पर हद से ज्यादा भड़क उठे रोहित शर्मा