(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs AUS: टिम डेविड और इस भारतीय युवा खिलाड़ी ने एक-दूसरे को दी जर्सी, मुंबई इंडियंस ने पोस्ट कर लिखी ये बात
Mumbai Indians: सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल फोटो में भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा और ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड नजर आ रहे हैं.
Tim David And Tilak Varma: पिछले दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टी20 सीरीज में आमने-सामने थी. दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई. इस सीरीज में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया. रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी सीरीज का हिस्सा नहीं थे, बहरहाल युवा खिलाड़ियों ने शानदार खेल का नजारा पेश किया. भारतीय टीम ने सीरीज के पहले दोनों मैचों में जीत दर्ज की. इसके बाद तीसरे मैच में ग्लेन मैक्सवेल के शानदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को आखिरी गेंद पर हरा दिया. लेकिन फिर भारतीय टीम ने आखिरी दोनों मैच जीतकर सीरीज 4-1 से अपने नाम किया.
मुंबई इंडियंस ने शेयर किया फोटो
बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल फोटो में भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा और ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड नजर आ रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को अपनी जर्सी गिफ्ट की. मुंबई इंडियंस ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से फोटो शेयर किया है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
𝗙𝗔𝕄𝕀𝗟𝗬 💙#OneFamily #MumbaiIndians #MumbaiMeriJaan @TilakV9 @timdavid8 pic.twitter.com/KsJjXc34ij
— Mumbai Indians (@mipaltan) December 5, 2023
तिलक वर्मा और टिम डेविड के बीच है शानदार बॉन्डिंग...
दरअसल, भारतीय युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा और ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. इस कारण तिलक वर्मा और टिम डेविड के बीच बॉन्डिंग शानदार है. भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के दौरान भी दोनों खिलाड़ी कई बार बातचीत करते नजर आए थे. आईपीएल में तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया. इसके बाद उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला. वहीं, टिम डेविड टी20 फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं. टिम डेविड आसानी से बड़े शॉट लगाने में माहिर हैं. मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन में तकरीबन 8 करोड़ रुपए की भारी-भरकम राशि खर्च कर टिम डेविड को अपनी टीम में शामिल किया था.
ये भी पढ़ें-