Tim David, RCB: आईपीएल 2025 सीजन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अच्छी खबर है. पिछले दिनों आईपीएल मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड खरीदा था. वहीं, अब बिग बैश लीग में टिम डेविड ने ताबड़तोड़ पारी खेली. टिम डेविड ने 38 गेंदों पर 68 रन नॉटआउट बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 6 छक्के लगाए. टिम डेविड की बदौलत होबार्ट हरिकेन्स ने सिडनी थंडर को 6 विकेट से हरा दिया. इस शानदार प्रदर्शन के लिए टिम डेविड को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया.


'टिम डेविड ने एक मुश्किल लक्ष्य को आसान बना दिया'


बहरहाल अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया है. इस पोस्ट में टिम डेविड की तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा है- टिम डेविड ने एक मुश्किल लक्ष्य को आसान बना दिया. बिग बैश लीग में एक बार तूफानी पारी. टिम डेविड की पारी के बाद सोशल मीडिया पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस का कहना है कि इस बार टिम डेविड का बल्ला आग ऊगलने वाला है.






टिम डेविड के दम पर होबार्ट हरिकेन्स ने सिडनी थंडर को हराया


वहीं, होबार्ट हरिकेन्स बनाम सिडनी थंडर मुकाबले की बात करें तो टिम डेविड की टीम होबार्ट हरिकेन्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी थंडर ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रनों का स्कोर बनाया. सिडनी थंडर के लिए डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 66 गेंदों पर 88 रन नॉटआउट बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके जड़े. इसके अलावा सैम बिलिंग्स ने 15 गेंदों पर 28 रनों का योगदान दिया. इसके जवाब में होबार्ट हरिकेन्स ने 16.5 ओवर में 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. होबार्ट हरिकेन्स की जीत के हीरो टिम डेविड रहे. साथ ही निखिल चौधरी ने 23 गेंदों पर 29 रन बनाए. सिडनी थंडर के लिए जॉर्ज गॉर्टन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.


ये भी पढ़ें-


INDW vs IREW: स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ रचा इतिहास, अपने नाम दर्ज किया ये रिकॉर्ड