Watch: इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में टिम डेविड का धमाका, लगातार चार गेंदों पर जड़ डाले छक्के
Tim David: मुंबई इंडियंस के सितारा बल्लेबाज टिम डेविड फिलहाल इंग्लैंड की काउंटी टीमों के बीच खेले जाने वाले टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट का हिस्सा हैं.
![Watch: इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में टिम डेविड का धमाका, लगातार चार गेंदों पर जड़ डाले छक्के Tim David Four Sixes in a Row in T20 Blast Tournament of England Lancashire vs Northamptonshire Watch: इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में टिम डेविड का धमाका, लगातार चार गेंदों पर जड़ डाले छक्के](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/18/c4c25a61378325030ea9246dd3125b28_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tim David Four Sixes in a Row: इंग्लैंड में चल रहे टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट (T20 Blast Tournament) में मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज टिम डेविड (Tim David) ने बीती रात (17 जून) हुए मैच में धमाका मचा दिया. लंकाशायर की ओर से खेलते हुए टिम ने नॉर्थहैम्पटनशायर के खिलाफ लगातार चार गेंदों पर छक्के जड़ डाले. उन्होने 11 गेंद पर 31 रन ठोंके. उनकी इस पारी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
लंकाशायर ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी चुनी थी. 13 ओवर तक लंकाशायर की टीम का रन रेट 7 के ईर्द-गिर्द घूम रहा था. टिम डेविड भी 4 गेंद पर 2 रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन 14वें ओवर में चीजें बदल गईं. नॉर्थहैम्पटन शायर की ओर से 14वां ओवर फ्रेडी हेल्ड्रीच कर रहे थे. इस स्पिनर को देखते ही टिम डेविड टूट पड़े. फ्रेडी की शुरुआती चार गेंदों पर उन्होंने एक के बाद एक लगातार चार छक्के बरसाए. इस दौरान एक छक्का तो सीध स्टेडियम की छत पर जा गिरा. बाद में छत पर खड़े कैमरामैन ने गेंद फील्डर की ओर फेंकी.
Tim David smashed 4 consecutive sixes in the T20 blast - 31(11). pic.twitter.com/Z0fUCjtU1w
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 17, 2022
टिम डेविड की इस छोटी लेकिन ताबड़तोड़ पारी की बदौलत लंकाशायर ने 7 विकेट खोकर 153 रन बनाए. जवाब में नॉर्थहैम्पटनशायर ने 16.2 ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह इस मैच में टिम डेविड की टीम को मात खानी पड़ी.
यह भी पढ़ें..
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)