AUS vs WI: 110 मीटर लंबा छक्का जड़ने से भी खुश नहीं हैं टिम डेविड, बोले- इस बार गाबा की छत है निशाना
AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ टिम डेविड ने 110 मीटर लंबा छक्का मारा. इसके बाद भी वो खुश नहीं दिखाई दिए, जानिए क्यों?
AUS vs WI: इन दिनों वेस्टइंडीज़ टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आई हुई है. इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज़ में दोनों मैच जीतकर कब्ज़ा कर लिया. सीरीज़ के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ टिम डेविड (Tim David) ने एक शानदार पारी खेल टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. उन्होंने इस मैच में 20 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों का सहारा लेते हुए 42 रनों की पारी खेली.
इस दौरान उनका स्ट्राक रेट 210 का रहा. अपनी इस पारी में उन्होंने एक 110 मीटर लंबा छक्का. हालांकि, इतना लंबा छक्का लगाने के बाद भी टीम डेविड निराश दिखाई दिए. उन्होंने इस छक्के के बारे में बात करते हुए कहा कि अगली बार गेंद को गाबा की छत पर पहुंचाना है.
इस गेंदबाज़ को किया टारगेट
वेस्ट इंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ ओबेड मौकॉय के एक ओवर में टिम डेविड 20 रन लिए. इसी दौरान उन्होंने एक बड़े शॉट के लिए ज़ोर से बल्ला घुमाया और 110 मीटर का छक्का जड़ दिया. यह गेंद स्टेडियम के सबसे उपर तीसरी मंज़िल पर जाकर गिरी. डेविड ने बताया कि वो चहाते हैं कि उनके बल्ले से गेंद निकले और गाबा की छत पर जाकर गिरे.
Next on Tim David's bucket list: hit a ball onto the Gabba roof! #AUSvWI | @alintaenergy pic.twitter.com/Sd7zwKunEY
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 7, 2022
गाबा की छत है निशाना
उन्होंने मैच के बाद इस छक्के के बारे में बात करते हुए कहा, “जब कोई गेंद बल्ले से मिडिल होकर जाती है तो अच्छा लगता है. मैंने कई को गाबा की छत पर जाते देखा है. एक दिन वहां पहुंचना काफी अच्छा होगा. मुझे अपनी टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाकर काफी अच्छा लगा.
टिम ने अपनी बात में आगे कहा, “मुझे पता लग गया था कि वो छत पर नहीं जा रहा है. इससे पहले मैंने यहां एक और मारा था, जो छत के बिल्कुल करीब था. लेकिन फिर भी यह एक अच्छी फीलिंग थी.”