Hardik Pandya मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में किस तरह पेश आते हैं? साथी खिलाड़ी ने कर दिया खुलासा!
MI vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच से पहले टिम डेविड ने हार्दिक पांड्या पर बड़ा बयान दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि हार्दिक पांड्या ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के साथ किस तरह पेश आते हैं?
Tim David On Hardik Pandya: पिछले दिनों मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान बनाया. इसके बाद मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट पर खूब सवाल उठे. इसके अलावा हार्दिक पांड्या को फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ा. लेकिन हार्दिक पांड्या ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के साथ किस तरह पेश आते हैं? इस पर मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी टिम डेविड ने बयान दिया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच से पहले टिम डेविड ने कहा कि हार्दिक पांड्या टीम के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं. जब हम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे, तब हार्दिक पांड्या ने पारी संभाली, जिसके बाद रोमरियो शेफर्ड ने फायदा उठाया.
'हार्दिक पांड्या ने पूरी टीम को ‘गोंद’ की तरह एकजुट रखा...'
टिम डेविड ने कहा कि हार्दिक पांड्या बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में पवैलियन लौटे, क्रिकेट में ऐसा होता है. लेकिन हार्दिक पांड्या का जो काम था, तब तक उन्होंने कर दिया था. टिम डेविड ने कहा कि हार्दिक पांड्या ने पूरी टीम को ‘गोंद’ की तरह एकजुट रखा, लिहाजा हम आखिरी ओवरों में फायदा उठाने में कामयाब रहे. उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या टीम के खिलाड़ियों को साथ लेकर चल रहे हैं. बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या ने पूरी टीम को एकजुट रखा है. इसके अलावा टिम डेविड ने हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टिम डेविड की तूफानी पारी
बताते चलें कि मुंबई इंडियंस को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीजन की पहली जीत मिली. मुंबई इंडियंस की जीत में टिम डेविड का अहम योगदान रहा. टिम डेविड ने 21 गेंदों पर 45 रन नॉटआउट बनाए. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 234 रनों का स्कोर बनाया. टिम डेविड के अलावा रोहित शर्मा ने 27 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली. इसके अलावा रोमरियो शेफर्ड ने आखिरी ओवरों में 10 गेंदों पर 39 रन बना डाले. जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 205 रन ही बना सकी. इस तरह मुंबई इंडियंस ने 29 रनों से सीजन की पहली जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें-
RCB को हराना नहीं होगा आसान! हेड टू हेड आंकड़ों में मुंबई का पलड़ा भारी, लेकिन...