MI vs PBKS: 5 गेंदों में 27 रन दे चुके थे अर्जुन तेंदुलकर, फिर इस युवा गेंदबाज को गहरी सांस दिलाते दिखे टिम डेविड
Arjun Tendulkar: सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बीती रात हुए मुकाबले में एक ओवर में कुल 31 रन खर्च किए. इस ओवर के बीच में टिम डेविडउन पर से दबाव हटाने की भी कोशिश करदे दिखे.
Tims David and Arjun Tendulkar: IPL में शनिवार (22 अप्रैल) रात को खेला गया मुकाबल अर्जुन तेंदुलकर के लिए एक बुरे सपने की तरह रहा. इस मैच के एक ओवर में उन्होंने 31 रन खर्च कर दिए. यह इस सीजन का दूसरा सबसे महंगा ओवर रहा. इस ओवर के दौरान जब अर्जुन तेंदुलकर आखिरी गेंद फेंकने जा रहे थे, तब साथी खिलाड़ी टिम डेविड उन पर से दबाव कम करने के लिए उन्हें गहरी सांस दिलाते नजर आए.
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर ने शुरुआती दो ओवर बेहद जबरदस्त किए. इन दो ओवर में उन्होंने 17 रन देकर एक विकेट चटकाया. लेकिन जब वह तीसरा ओवर करने के लिए मैदान पर आए तो इस ओवर की शुरुआत में ही उन्हें छक्का पड़ गया. यहां से अर्जुन की लाइन-लेंथ कुछ ऐसी खराब हुई कि उन्हें बैक टू बैक चौके-छक्के पड़े.
अर्जुन को जब इस ओवर में 5 गेंदों पर 22 रन पड़ गए तो छठी गेंद फेंकते वक्त वह दबाव में दिखे और गेंद उनके हाथ से फिसलकर बीमर बन गई. यहां उन्हें चौका तो पड़ा ही, साथ ही अंपायर ने नो-बॉल का इशारा भी कर दिया. यानी 5 गेंदों पर वह 27 रन दे चुके थे. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और टिम डेविड उनके पास आए और उन पर से दबाव हटाने की कोशिश की.
टिम ने गेंद देने से पहले दिलाई गहरी सांस
यहां रोहित और सूर्या तो वापस अपनी फील्ड पोजिशन पर चले गए लेकिन टिम डेविड अर्जुन के पास ही रूके रहे. गेंद टिम डेविड के पास ही थी. यहां जब अर्जुन ने उनसे गेंद मांगी तो डेविड ने इसे देने से इनकार किया और पहले अर्जुन को गहरी सांस लेने को कहा. टिम डेविड यहां अर्जुन की ओर गहरी सांस लेते भी दिखे. इसके बाद टिम ने अर्जुन को गेंद तो थमाई लेकिन डेविड द्वारा अर्जुन पर से दबाव घटाने की यह कोशिश रंग नहीं ला पाई. अर्जुन ने आखिरी गेंद खराब फेंकी और उन्हें इस पर भी चौका पड़ गया.
Its great of Tim David to Calm Arjun Tendulkar pic.twitter.com/V6FHQLhR8Q
— Veeru Bhaskar (@veerubhaskar) April 22, 2023
मुंबई को मिली 13 रन से हार
इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में मुंबई ने भी आखिरी तक मैच में टक्कर दी लेकिन अंतिम ओवर में अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी कर मुंबई को 201 रन पर रोक दिया. पंजाब को इस मैच में 13 रन से जीत मिली.
यह भी पढ़ें...
Watch: हेनरिक क्लासेन की इस हरकत पर जड्डू को आया जमकर गुस्सा, कुछ इस अंदाज में निकाली भड़ास