Australia Tour Pakistan: पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाना चाहते कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कप्तान टिम पैन ने खोला राज
Australia to tour Pakistan: ऑस्ट्रेलियाई टीम अगले साल मार्च-अप्रैल में पाकिस्तान दौरे पर जाएगी. 1998 के बाद यह उनका पहला पाकिस्तान दौरा होगा.
![Australia Tour Pakistan: पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाना चाहते कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कप्तान टिम पैन ने खोला राज Tim Pain says some Australia players might not be comfortable touring Pakistan Australia Tour Pakistan: पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाना चाहते कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कप्तान टिम पैन ने खोला राज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/10/ab20087d19487a0884aef215173e7647_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Australia to tour Pakistan: ऑस्ट्रेलिया के अगले साल होने वाले पाकिस्तान दौरे पर संकट के बादल घिर रहे हैं. 24 साल बाद होने वाले इस दौरे को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सहज नहीं है. यह बात टीम के कप्तान टिम पैन ने कही है. पैन ने कहा है कि टीम के कुछ खिलाड़ी इस दौरे पर जाने को लेकर एक्सपर्ट्स की राय लेना पसंद करेंगे, कुछ अन्य खिलाड़ी कई सारी जानकारियां जुटाने के बाद फैसला लेंगे. अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो कुछ खिलाड़ी होंगे जो इस दौरे को लेकर सहज नहीं होंगे.
पैन ने कहा, 'ऐसा पहले भी अन्य देशों के दौरे पर हुआ है. इस दौरे को लेकर भी कुछ मुद्दे होंगे, जो जरूर उठेंगे. हम चर्चा करेंगे. सभी खिलाड़ियों के सवालों का जवाब दिया जाएगा. अंत में यह खिलाड़ियों पर ही निर्भर करेगा कि वे क्या फैसला लेते हैं.' पाकिस्तान में 2017 में हुई एक्जिबिशन सीरीज में टिम पैन वर्ल्ड इलेवन का हिस्सा थे.
अपने इस दौरे को लेकर वे बताते हैं, 'उस दौरे में जो सुरक्षा प्रबंध थे, वैसे मैंने अपने करियर में अब तक नहीं देखे. हमारे ऊपर हेलिकॉप्टर मंडरा रहे थे. 5 किमी दूर से ही रोड बंद कर दिए गए थे. हर किलोमीटर पर चेकपॉइंट नजर आ रहे थे.' पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसी सोमवार 1998 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया के पाक दौरे की घोषणा की थी. यह दौरा मार्च-अप्रैल 2022 में होगा. इस दौरे में 3 टेस्ट मैच, 3 वनडे मुकाबले और 1 टी-20 मैच खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)