एक्सप्लोरर
Advertisement
Ashes: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को चौथे टेस्ट में लॉयन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
Ashes ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन अपनी टीम के दिग्गज खिलाड़ी नाथन लायन को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं.
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आज से मैनचेस्टर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का चौथा टेस्ट मैच खेला जाना है. इस मुकाबले में दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वो जीत हासिल कर सीरीज़ गंवाने से बच जीत के प्रबल दावेदार बन जाएं. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों ने अब तक 1-1 मैच जीता है, जबकि एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है.
लेकिन इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन अपनी टीम के दिग्गज खिलाड़ी को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं.
आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में अपने स्टार ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.
पेन ने मैच की पूर्व संध्या पर मंगलवार को कहा, "नाथन एक बड़े खिलाड़ी हैं. उन्होंने कई मौकों पर अच्छा किया है और उनका रिकॉर्ड खुद ही बोलता है. अगर हम बोर्ड पर पर्याप्त रन लगा देते हैं तो वह हमारे लिए मैच जिता सकते हैं."
इसके अलावा कप्तान पेन ने कहा कि सिर्फ एक मैच में रन-आउट गंवाने की वजह से हम इस स्टार खिलाड़ी को नहीं आंक सकते. पेन ने साथ ही कहा कि उन्होंने पिछले मैच में जो गलतियां की थी, इस मैच में वह इसे नहीं दोहराएंगे.
उन्होंने कहा, "हमने पिछले टेस्ट मैच से महत्वपूर्ण सबक सिखा है. हम हमेशा सीखते हैं. अब हमारे पास यह देखने का अच्छा मौका है कि हमने पिछले मैच में कहां गलती की थी."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
टेलीविजन
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion