14 जुलाई को इंग्लैंड में खत्म हुए आईसीसी क्रिकेट विश्वकप की चार टॉप टीमों में इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया का नाम भी आता है. जहां भारतीय टीम 3 अगस्त से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ का आगाज़ करेगी. वहीं पूरी दुनिया की नज़र एक ऐसी सीरीज़ पर भी होगी जिसे वर्ल्ड क्रिकेट में एक बड़ा रुतबा हासिल ही है. हम बात कर रहे हैं 1 अगस्त से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरु होने जा रही एशेज़ सीरीज़ की.


लेकिन एशेज़ से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए चिंता का सबब बनी हुई उस्मान ख्वाजा की चोट पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन ने कहा है कि ख्वाजा पहले टेस्ट से वापसी करेंगे.


ख्वाजा को इंग्लैंड में आयोजित आईसीसी विश्व कप-2019 के दौरान दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए मैच के दौरान चोट लगी थी. हैमस्ट्रींग की इस इंजरी के कारण वह विश्व कप से बाहर हो गए थे.


हालांकि अभी मिल रहे ताज़ा अपडेट के मुताबिक अभ्यास टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे.


क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने पेन के हवाले से लिखा है, "मुझे नहीं लगता कि ख्वाजा के खेलने को लेकर कोई गम्भीर चिंता की बात है. वह रीहैब के स्टेज में हैं और इसी कारण वह अभ्यास मैच में नहीं खेल रहे हैं लेकिन मुझे यकीन है कि वह एजबेस्टन टेस्ट से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे."


उस्मान ख्वाजा पिछले लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में तीसरे स्थान पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. उन्होंने अब तक टेस्ट में 47.76 के औसत से रन बनाए हैं. एशेज में उनके नाम आठ शतक भी शामिल हैं.


क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा है कि वह हिक-12 और हैडिन-12 के बीच होने वाले चार दिवसीय मैच के बाद पहले टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा करेगा.