Sandpaper Scandal: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन का बड़ा दावा, कहा- दक्षिण अफ्रीका ने की थी बॉल टेम्परिंग
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने अपनी आत्मकथा, 'द प्राइस पेड' में बड़ा दावा किया है.उन्होंने दावा किया है कि साल 2018 सीरीज में साउथ अफ्रीका ने भी बॉल टेम्परिंग की थी.
![Sandpaper Scandal: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन का बड़ा दावा, कहा- दक्षिण अफ्रीका ने की थी बॉल टेम्परिंग Tim Paine has claimed in his autobiography, 'The Price Paid' that South Africa also did ball tampering in the 2018 series Sandpaper Scandal: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन का बड़ा दावा, कहा- दक्षिण अफ्रीका ने की थी बॉल टेम्परिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/19/b4312443faa2104f1afd55c764b2a597_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tim Paine Autobiography: साल 2018 में 'सैंडपेपर' स्कैंडल ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. यह मैच साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. इस मैच में 'सैंडपेपर' स्कैंडल के बाद उस वक्त ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ समेत तीन खिलाड़ियों पर बैन लगा था, जिसके बाद टिम पेन को कंगारू टीम की कमान मिली थी. अब टिम पेन ने अपनी आत्मकथा, 'द प्राइस पेड' में बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि उस सीरीज में साउथ अफ्रीका ने भी गेंद से छेड़छाड़ की थी.
'साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को गेंद से छेड़छाड़ करते देखा था'
टिम पेन ने अपनी आत्मकथा, 'द प्राइस पेड' में दावा किया है कि उन्होंने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को गेंद से छेड़छाड़ करते देखा था. उन्होंने कहा कि ब्रॉडकास्टर्स ने उस खिलाड़ी पर गलती से कैमरा लगा दिया था. टिम पेन आगे लिखते हैं कि मैं अगले टेस्ट में गेंदबाजों के छोर पर खड़ा था, जब मिड-ऑफ पर एक दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी गेंद से छेड़छाड़ कर रहा था. हालांकि, पेन ने उस खिलाड़ी के नाम का जिक्र नहीं किया है. पेन ने यह भी कहा कि वह इस मामले पर चर्चा करने के लिए अंपायरों के पास गए थे. साथ ही उन्होंने कहा कि उस सीरीज में साउथ अफ्रीकी टीम पहले टेस्ट के बाद से ही ऐसा कर रही थी.
'हम शिकायत लेकर अंपायर के पास गए, लेकिन...'
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपनी आत्मकथा, 'द प्राइस पेड' में लिखा है कि हम यह शिकायत लेकर अंपायर के पास गए. दरअसल, हम आश्वस्त थे कि वे पहले टेस्ट के बाद से इसके लिए तैयार थे, लेकिन फुटेज खो गया. गौरतलब है कि साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका सीरीज में सैंडपेपर प्रकरण के बाद बैनक्रॉफ्ट के साथ स्मिथ और वार्नर को भी बैन कर दिया गया था. दरअसल, कैमरून बैनक्रॉफ्ट केपटाउन टेस्ट के दौरान सैंडपेपर के एक टुकड़े के साथ गेंद के साथ छेड़छाड़ करते हुए कैमरे में कैद हुए थे. सैंडपेपर प्रकरण के बाद स्टीव स्मिथ के बैन होने पर टिम पेन को कप्तान बनाया गया था.
ये भी पढ़ें-
Legends League: 1.2 बिलियन फैंस ने देखा लीजेंड्स लीग का लाइव ब्रॉडकास्ट, सामने आए आंकड़े
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)