टेस्ट सीरीज़ में धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया की नज़रें अब वनडे फॉर्मेट पर हैं. भारतीय खिलाड़ी 12 जनवरी से सिडनी में शुरु होने जा रही वनडे सीरीज़ के लिए तैयारी में भी जुट गए हैं. लेकिन अब वनडे सीरीज़ में जिस एक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर सभी की नज़रें हैं वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी हैं.
जहां भारतीय टीम का ध्यान उन पर है वहीं मेज़बान टीम के खिलाड़ी सीरीज़ से पहले ही धोनी की शान में कसीदे पढ़ रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन, मिशेल मार्श और उस्मान ख्वाजा ने दिग्गज भारतीय क्रिकेटर धोनी को लेकर अपना-अपना पक्ष रखा है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने धोनी को क्रिकेट जगत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर्स में से एक करार दे दिया है. पेन ने cricket.com.au से बातचीत करते हुए कहा, 'मैं समझता हूं कि क्रिकेट के सर्वकालिक विकेटकीपरों में वो बेहतरीनों में से एक हैं.'
इतना ही नहीं उनके अलावा तेज़ गेंदबाज़ पेट कमिंस ने धोनी की दबाव स्थिती में भी शांत बने रहने की तारीफ की है. उन्होंने कहा, 'असंभव स्थिती से भी अपनी टीम को मैच जिता देना. कप्तानी करते वक्त बेहद शांत बने रहना और सिर्फ खेलना. उनके लिए कुछ भी मुश्किल नज़र नहीं आता, वो हर काम को ऐसे करते हैं जैसे कोई नहीं कर सकता.'
साथ ही कमिंस ने कहा, 'वो क्रिकेट के बेहतरीन एम्बेसेडर हैं. साथ ही वो करोड़ों भारतीयों के आयडल भी हैं. जबकि विश्व क्रिकेट में भी धोनी की बहुत इज्ज़त है.'
टिम पेन और कमिंस के अलावा 2016 में IPL की राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट्स में धोनी के साथी रहे उस्मान ख्वाजा ने कहा कि उन्हें धोनी का खेल के प्रति शांतचित रहने वाले रवैया बेहद पसंद है.
वनडे सीरीज़ से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों ने को एमएस धोनी की तारीफ कर दी है. लेकिन अब भी उनकी खराब फॉर्म भारत और खुद उनके लिए भी चिंता का विषय है.
धोनी लंबे समय से अपने स्तर के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और चयनकर्ताओं की नज़र भी इसी साल होने वाले विश्वकप से पहले उनके प्रदर्शन पर टिकी हुई है.