Tim Southee: टिम साउदी ने करियर के आखिरी टेस्ट में रचा इतिहास, कर ली क्रिस गेल की बराबरी
Tim Southee: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी अपने करियर का आखिरी टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ खेल रहे हैं. इस मैच में साउदी ने बल्ले से क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
Tim Southee Equals Chris Gayle Sixes Record: न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज टिम साउदी अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का आखिरी टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ खेल रहे हैं. इंग्लिश टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर मौजूद है. सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट हैमिल्टन के सेड्डन पार्क में खेला जा रहा है. यह साउदी के करियर का आखिरी टेस्ट है, जिसमें उन्होंने इतिहास रचते हुए वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल की बराबरी कर ली है.
दरअसल टिम साउदी ने टेस्ट क्रिकेट में छक्के मारने में क्रिस गेल की बराबरी कर ली है. इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट की पहली पारी में बैटिंग करते हुए साउदी ने 10 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 23 रन स्कोर किए. इन 3 छक्कों के साथ साउदी ने क्रिस गेल की बराबरी कर ली. गेल ने अपने टेस्ट करियर में 98 छक्के लगाए. साउदी ने भी 98 छक्के लगा लिए हैं.
गौर करने वाली बात यह है कि अभी साउदी के पास अभी करियर के आखिरी टेस्ट में एक पारी और बाकी है. ऐसे में अगर उन्हें दूसरी पारी में बैटिंग करने का मौका मिलता है, तो वह सिर्फ एक छक्का लगाकर गेल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. इसके अलावा वह दूसरी पारी में 2 छक्के लगाकर छक्कों का शतक पूरा करने चाहेंगे. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स के नाम पर दर्ज है. स्टोक्स ने अब तक 133 छक्के लगा लिए हैं.
टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा छक्के
बेन स्टोक्स- 133 छक्के अब तक
ब्रैंडन मैक्कुलम- 107 छक्के
एडम गिलक्रिस्ट- 100 छक्के
टिम साउदी- 98 छक्के अब तक
क्रिस गेल- 98 छक्के.
टिम साउदी का टेस्ट करियर
साउदी ने अपने करियर में 106 टेस्ट खेल लिए हैं और 107वां टेस्ट (करियर का आखिरी) इंग्लैंड के खिलाफ खेल रहे हैं. अब तक खेले चुके 106 टेस्ट में कीवी गेंदबाज ने 30.21 की औसत से 389 विकेट चटका लिए हैं. इसके अलावा 154 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 2220 रन बना लिए हैं. इस दौरान साउदी ने 7 अर्धशतक लगाए हैं.
ये भी पढ़ें...