Southee on Surya Kumar: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने अपने बल्ले से जोरदार प्रदर्शन किया. सूर्य कुमार की पारी इतनी जोरदार रही कि उनकी तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं. कीवी टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउथी ने मुकाबले में अच्छी गेंदबाजी की थी और उन्होंने भी सूर्य कुमार को लेकर प्रतिक्रिया दी है. साउथी ने सूर्य कुमार की तारीफ की है, लेकिन साथ ही यह भी कहा है कि फिलहाल वह इंटरनेशनल क्रिकेट के बेस्ट टी20 बल्लेबाज नहीं हैं.
साउथी ने कहा, "भारत से कई बेहतरीन टी20 के खिलाड़ी आए हैं और कई महान क्रिकेटर्स रहे हैं. सूर्य ने पिछले 12 महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है और वह इसे लगातार करना जारी रखेंगे जो करते आ रहे हैं. भारत ने केवल टी20 फॉर्मेट ही नहीं बल्कि तीनों फॉर्मेट में कई बेहतरीन खिलाड़ी निकाले हैं. आपके पास ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने लंबे समय तक खेला है और लंबे समय तक काफी कुछ हासिल किया है."
आखिरी मैच में साउथी करेंगे कप्तानी
साउथी ने दूसरे टी20 मैच के आखिरी ओवर में हैट्रिक लिया था. उन्होंने हार्दिक पांड्या, दीपक हुडा और वॉशिंगटन सुंदर को आउट करते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की थी. यह उनके करियर की दूसरी टी20 इंटरनेशनल हैट्रिक थी. दूसरी तरफ सूर्य कुमार ने नाबाद शतक लगाते हुए भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था. जवाब में दीपक हुडा ने चार विकेट लेते हुए भारत को आसान जीत दिलाई थी. केन विलियमसन आखिरी टी20 मुकाबले से बाहर हो चुके हैं.
विलियमसन को फिटनेस में समस्या है और उनकी जगह मार्क चैपमैन को टीम में शामिल कर लिया गया है. अब आखिरी मुकाबले में टिम साउथी कीवी टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. आखिरी मुकाबला मंगलवार को खेला जाना है और यह सीरीज का निर्णायक मुकाबला होगा.