Tim Southee का माइंड गेम, कहा- WTC फाइनल में न्यूजीलैंड को मिलेगा फायदा
तेज़ गेंदबाज़ टिम साउदी ने कहा कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पहले से इंग्लैंड पहुंचने से भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम को फायदा होगा.
![Tim Southee का माइंड गेम, कहा- WTC फाइनल में न्यूजीलैंड को मिलेगा फायदा Tim Southee said New Zealand will benefit in WTC finals Tim Southee का माइंड गेम, कहा- WTC फाइनल में न्यूजीलैंड को मिलेगा फायदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/21/2b17fa149a3a3f9c51b0ad0cfa72ffcc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगले महीने 18 से 22 जून के बीच साउथैम्प्टन में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship Final) का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. इससे पहले ही न्यूजीलैंड ने माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया है. न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ टिम साउदी ने कहा कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पहले से इंग्लैंड पहुंचने से भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टीम को फायदा होगा.
साउदी ने कहा, "यहां आना सुखद है. खिलाड़ी इससे परिचित हो जाएंगे. जब आप फाइनल के लिए यहां आएंगे तो हमें दिकक्त नहीं होगी. कम समय में तीन टेस्ट मैच खेलना उत्साहित करने वाला है. यह ऐसा है जिससे टीम को परेशानी नहीं होगी. हमें कुछ ब्रेक मिला जो अच्छा है."
साउदी ने आगे कहा, "तीन टेस्ट मैचों की तैयारी के लिए हमें अगले कुछ दिन खुद को अच्छे से तैयार करना होगा. हमें खुद को शारीरिक रूप से तैयार करना है. हमें बस अपने वर्कलोड को देखते हुए आने वाले हफ्ते को खुद को इन टेस्ट मैचों के लिए फिट रखना है."
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड को इंग्लैंड में तीन हफ्तों के अंतराल में तीन टेस्ट खेलने हैं. दरअसल, पहले उसे 2 जून से इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है और फिर 18 जून से भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है. न्यूजीलैंड की टीम इसके लिए इंग्लैंड पहुंच गई है, जबकि टीम इंडिया 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)