IND vs NZ: टिम साउथी ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, वीरेन्द्र सहवाग और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा
Tim Southee: अब तक टेस्ट फॉर्मेट में टिम साउथी 93 छक्के लगा चुके हैं. वीरेन्द्र सहवाग ने 104 टेस्ट मैचों में 91 छक्के जड़े थे. इसके अलावा टिम साउथी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है.
![IND vs NZ: टिम साउथी ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, वीरेन्द्र सहवाग और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा Tim Southee Surpasses Virender Sehwag Rohit Sharma Behind In Tally Of Sixes IND vs NZ Latest Sports News IND vs NZ: टिम साउथी ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, वीरेन्द्र सहवाग और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/18/e74cc7e397760f68007e3252300071fe1729247512402428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Most Sixes In Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट बैंगलुरु में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया महज 46 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 402 रनों का स्कोर बनाया. न्यूजीलैंड के लिए रचीन रवीन्द्र ने सबसे ज्यादा 134 रनों की पारी खेली. जबकि ओपनर ड्वेन कॉन्वे ने 91 रन बनाए. इसके अलावा टिम साउथी ने 65 रनों की अहम पारी खेली. टिम साउथी ने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के जड़े. साथ ही टिम साउथी ने टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पूर्व भारतीय ओपनर वीरेन्द्र सहवाग और कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है.
टिम साउथी ने वीरेन्द्र सहवाग और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा
अब तक टेस्ट फॉर्मेट में टिम साउथी 93 छक्के लगा चुके हैं. वहीं, पूर्व भारतीय ओपनर वीरेन्द्र सहवाग ने 104 टेस्ट मैचों में 91 छक्के जड़े थे. इसके अलावा टिम साउथी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. रोहित शर्मा ने 62 टेस्ट मैचों में 87 छक्के जड़े हैं, लेकिन अब टिम साउथी ने वीरेन्द्र सहवाग और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में बेन स्टोक्स टॉप पर हैं. इस अंग्रेज ऑलराउंडर ने टेस्ट फॉर्मेट में 131 छक्के लगाए हैं.
टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
वहीं, इस फेहरिस्त में बेन स्टोक्स के बाद दूसरे नंबर पर पूर्व कीवी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम हैं. ब्रैंडन मैकुलम ने अपने टेस्ट करियर में 107 छक्के लगाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का नाम है. एडम गिलक्रिस्ट ने 96 टेस्ट मैचों में 100 छक्के लगाए. वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपने टेस्ट करियर में 98 छक्के जड़े. जबकि साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक कैलिस ने अपने टेस्ट करियर में 97 छक्के लगाए. इन खिलाड़ियों के बाद टिम साउथी का नंबर है. टिम साउथी अपने टेस्ट करियर में 93 छक्के लगा चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)