हैदराबाद: गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2016 अभियान निराशाजनक तरीके से शुरू हुआ है लेकिन टीम के सदस्य न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने कहा कि उन्हें पीछे शिकस्त को देखने के बजाय टूर्नामेंट के आगामी मैचों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.
साउदी ने इस सत्र के चार मैचों में मिली तीन हार के बारे में कुछ कहने के बजाय कहा कि मुंबई इंडियंस को आगे देखने की जरूरत है.
उन्होंने बीती रात यहां सनराइजर्स हैदराबाद से मिली सात विकेट की हार के बाद कहा, ‘‘यह टीम प्रयास होता है. यह लंबा टूर्नामेंट है. मुझे लगता है कि हम इससे ज्यादा नीचे नहीं जा सकते. मुझे लगता है कि हमें इन शिकस्त को पीछे छोड़कर अगले मैचों के लिये आगे ध्यान लगाना चाहिए. ’’ मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा, ‘‘आप एक तरह से पिछले प्रदर्शन पर ही लटके नहीं रह सकते. आपको सीख लेकर टीम को आगे के लिये प्रेरित करना चाहिए. ’’ साउदी ने कहा कि टीम में काफी बेहतरीन खिलाड़ी हैं, उन्होंने उम्मीद जतायी कि यह सिर्फ समय की बात है.
उन्होंने सनराइजर्स के कप्तान डेविड वार्नर की भी तारीफ की जिन्होंने बीती रात नाबाद 90 रन की पारी खेलकर मेजबान टीम को 143 रन का सम्मानजनक लक्ष्य आसानी से हासिल करने में मदद की.