क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने कुछ दिन पहले ही अपनी सर्वश्रेष्ठ पारियों से एक खेली है लेकिन उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कहने का यह समय सही है.



ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट सात विकेट से जीतकर सीरीज 2-0 से क्लीन स्वीप की लेकिन यह 34 वर्षीय खिलाड़ी इस तरीके से संन्यास नहीं लेना चाहता था.



लेकिन मैकुलम ने करियर का अंत अपने जाने पहचाने अंदाज में किया, उन्होंने सबसे तेज शतक जड़कर और टेस्ट इतिहास (107) में सबसे ज्यादा छक्के जड़कर संन्यास लिया.



मैच खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भागकर मैकुलम से हाथ मिलाया. मैकुलम ने कहा, ‘‘यह संन्यास लेने का आदर्श तरीका नहीं है, लेकिन मेरा समय अच्छा रहा. हम निश्चित रूप से टेस्ट मैच और सीरीज गंवाकर काफी निराश हैं लेकिन बेहतरीन टीम जीती. ’’ 



मैकुलम हालांकि ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिये गये गार्ड ऑफ आर्नर से काफी भावुक हो गये लेकिन अंतरराष्ट्रीय करियर को खत्म करते हुए उनकी आंखों से कोई आंसू नहीं गिरा.



हाल के हफ्तों में उन्हें पीठ की चोट से काफी परेशानी हुई जिससे वह खेल भी नहीं सके. उन्होंने कहा कि वह जानते थे कि यह समय उनके फैसला करने के लिये सही था.



उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिये समय सही है. जब मैंने फैसला किया तब मुझे यह महसूस हुआ. ’’