वेस्टइंडीज के दिग्गज गेंदबाज ने की द्रविड़ की तारीफ, बताया उनकी किस सलाह को कभी नहीं भूले

एजेंसी Updated at: 19 Jul 2020 05:04 PM (IST)

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज ने युवराज सिंह से मिले गिफ्ट के बारे में भी बात की है. टीनो बेस्ट ने सभी भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ की.

NEXT PREV

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज टीनो बेस्ट ने भारतीय खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है, खासकर राहुल द्रविड़ की. टीनो बेस्ट ने कहा है कि भारतीय खिलाड़ी करोड़ों लोगों के समर्थन के बाद भी काफी विनम्र होते हैं. भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ करने के साथ ही बेस्ट ने उस मैच को याद किया जब द्रविड़ ने उन्हें लगातार तीन चौके मारे थे.


बेस्ट ने कहा, 


भारतीय टीम के साथ मेरा अनुभव यह रहा कि वह सभी काफी अच्छे होते हैं. राहुल द्रविड़ उनमें से थे जो काफी विनम्र और सभ्य हैं. वह इस तरह का व्यवहार नहीं करते कि उनके पीछे 1.5 अरब लोगों का समर्थन है. वह लोग काफी विनम्र हैं और इस बात को मैं बेहद पसंद करता हूं. उनके अंदर कभी बुरी बात नहीं देखी. वह हमेशा सम्मान देते हैं और खेल को प्यार करते हैं.-



बेस्ट ने द्रविड़ के साथ खेले गए मैच को अपने लिए अच्छा अनुभव बताया. उन्होंने कहा, 


मैं पहली बार भारत के खिलाफ 2005 में इंडियन ऑयल कप में खेला था. मैंने राहुल द्रविड़ को गेंदबाजी की और यह एक अच्छा अनुभव साबित हुआ. उन्होंने मुझे लगातार तीन चौके मारे. मुझे याद है, मैच के बाद हमारी थोड़ी बहुत बात हुई.-


वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज ने युवराज सिंह से मिले गिफ्ट के बारे में भी बताया. बेस्ट ने बताया, 


उन्होंने मुझसे कहा कि युवा खिलाड़ी मुझे तुम्हारी ऊर्जा पसंद आई. तुम्हें चौके पड़े लेकिन तुम रुके नहीं. मुझे लगता है कि वह काफी विनम्र और अच्छे हैं. मैं भारतीय क्रिकेटरों को काफी पंसद करता हूं. युवराज सिंह ने एक बार मुझे बैट दिया था.-


टीनो बेस्ट ने वेस्टइंडीज के लिए 25 टेस्ट और 26 वनडे मैच खेले हैं. टीनो बेस्ट आखिरी बार 2014 में वेस्टइंडीज की टीम के लिए खेले थे.


मैदान पर वापसी करते ही डिविलियर्स ने खेली तूफानी पारी, टीम को दिलाया गोल्ड
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.