सुप्रीम कोर्ट के द्वारा गठित प्रशासकों की समिति ने तमिलनाडु क्रिकेट संघ और हरियाणा क्रिकेट संघ को संविधान में संशोधन नहीं करने के कारण 23 अक्टूबर को मुंबई में होने वाली बीसीसीआई की सालाना आम बैठक में भाग लेने से रोक दिया है. इसके अलावा महाराष्ट्र क्रिकेट संघ को भी इसी कारण से रोका जा सकता है.


सीओए से जुड़े एक सूत्र ने कहा ,‘‘ सीओए ने दो प्रदेश ईकाइयों को बता दिया है कि वे चुनाव में भाग नहीं ले सकेंगे क्योंकि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के नौ अगस्त 2018 के आदेश के अनुसार अपने संविधान में संशोधन नहीं किया है .’’


सीओए प्रमुख विनोद राय इस समय अमेरिका में हैं जिनसे संपर्क नहीं हो सका.


टीएनसीए का प्रतिनिधित्व सचिव एस एस रामास्वामी को करना था जबकि हरियाणा की नुमाइंदगी मृणाल ओझा कर रहे थे.