TNPL 2023: एक गेंद पर ही आ गए 18 रन, भारत के इस खिलाड़ी के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
TNPL: तमिलनाडु प्रीमियर लीग के इस सीजन के दूसरे मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड बनते हुए देखने को मिला. सालेम स्पार्टन्स टीम के कप्तान अभिषेत तंवर ने पारी की आखिरी गेंद पर 18 रन लुटा दिए.
![TNPL 2023: एक गेंद पर ही आ गए 18 रन, भारत के इस खिलाड़ी के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड TNPL 2023 Most Expensive Final Delivery In History 18 runs from the last ball of the 20th over TNPL 2023: एक गेंद पर ही आ गए 18 रन, भारत के इस खिलाड़ी के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/14/d09a5f26b15d273ae23b48333f165b661686711153342786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tamil Nadu Premier League 2023: क्रिकेट भी कितना निर्दयी खेल है यह उस समय एहसास होता है जब अचानक किसी मैच में ऐसा कुछ घट जाए जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल हो. तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के इस सीजन के दूसरे ही मुकाबले में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. सालेम स्पार्टन्स और चेपॉक सुपर गिलीज के बीच मैच एक गेंद में 6 या 7 नहीं बल्कि पूरे 18 रन बनते हुए देखने को मिले.
सालेम स्पार्टन्स टीम इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी कर रही थी. चेपॉक सुपर गिलीज ने 19 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना लिए थे. इसके बाद सालेम की तरफ से पारी का आखिरी ओवर फेंकने आए टीम की कप्तान अभिषेक तंवर से सभी को बेहतर गेंदबाजी की उम्मीद थी. अभिषेक ने भी अपने ओवर की 5 गेंदों पर सिर्फ 8 रन ही दिए.
आखिरी गेंद पर लुटा दिए 18 रन
अब आखिरी गेंद जब अभिषेक फेंकने के लिए दौड़े तो उन्होंने नौ बॉल फेंक दी जिसपर कोई और रन नहीं आया. फिर अभिषेक ने अगली गेंद भी नो बॉल फेंकी जिसपर छक्का लगा और कुल 7 रन आए. अब फिर अगली गेंद नो बॉल हो गई जिसपर 2 रन आए. फिर उसके बाद अभिषेक ने वाइड गेंद फेंक दी. हालांकि जब उन्होंने लीगल गेंद फेंकी तो उसपर भी छक्का आया. इस तरह अभिषेक ने एक गेंद को फेंकने के लिए 5 बार गेंद को फेंका.
The most expensive delivery ever? 1 Ball 18 runs#TNPLonFanCode pic.twitter.com/U95WNslHav
— FanCode (@FanCode) June 13, 2023
अभिषेक ने अपने नाम दर्ज किया शर्मनाक रिकॉर्ड
पारी की आखिरी गेंद पर 18 रन लुटाने वाले सालेम स्पार्टन्स टीम के कप्तान अभिषेक तंवर के नाम पर भी शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. अब अभिषेक भारत की तरफ से सिर्फ एक गेंद पर सर्वाधिक रन देने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में यह रिकॉर्ड अभी क्लिंट मैकॉय के नाम है. जिन्होंने साल 2012-13 के बिग बैश लीग सीजन में एक मैच के दौरान 1 गेंद पर 20 दिए थे.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)