Tamil Nadu Premier League 2023: टी20 क्रिकेट की शुरुआत होने के बाद से मैदान पर अब बल्लेबाज बिना किसी डर के गेंद को किसी भी कोने में पहुंचाते हुए दिखते हैं. एबी डी विलियर्स से लेकर ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी इस काम को काफी आसानी से अब तक करते हुए देखे गए हैं. टेस्ट क्रिकेट में भी अब कुछ इसी तरह के शॉट देखने को मिल जाते हैं. इसी बीच तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के मौजूदा सीजन में एक बल्लेबाज द्वारा खेले गए शॉट ने भी सभी को हैरानी में डाल दिया.
TNPL 2023 सीजन के 11वें लीग मुकाबले में डिंडीगुल ड्रैगन्स की तरफ से खेल रहे सी सरथ कुमार ने अपनी 12वें ओवर एक शॉट खेला जिससे सभी को सूर्यकुमार यादव की याद आ गई. चेपॉक सुपर गिल्लीज टीम के स्पिनर रॉकी भास्कर ने सरथ को ऑफ स्टंप के काफी ज्यादा बाहर गेंद फेंकी, जो लगभग वाइड ही हो गई थी. इस गेंद पर शॉट खेलने का मन बना चुके सरथ कुमार ने फाइन लेग के ऊपर से गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया. सरथ ने जिस तरह से यह शॉट खेला उससे सभी काफी प्रभावित जरूर दिखे.
रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी में खेल रही डिंडीगुल ड्रैगन्स की टीम एक समय 63 के स्कोर पर आधी टीम गंवा चुकी थी. सी सरथ कुमार ने 21 गेंदों में 25 रनों की पारी खेलते हुए गणेश के साथ छठे विकेट के लिए अहम 61 रनों की साझेदारी की. जिसकी बदौलत टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 170 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो सकी.
वरुण चक्रवर्ती का गेंद से दिखा जादू, अश्विन की टीम ने दर्ज की 1 रन से जीत
171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेपॉक सुपर गिल्लीज एक समय काफी मजबूत स्थिति में दिख रही थी. 87 के स्कोर पर एन जगदीशन का विकेट गिरने से डिंडीगुल की टीम को मैच में वापसी करने का मौका मिल गया. इसके बाद चेपॉक की टीम लगातार अंतराल में विकेट गंवाती रही और अंत में 1 रन से यह मुकाबला हार गई. चेपॉक के लिए मैच में बाबा अपराजित ने जरूर 74 रनों की पारी खेली. वहीं डिंडीगुल के लिए गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने 3 जबकि पी सरवाना कुमार ने 2 विकेट हासिल किए.