TNPL 2023 Catch Drop Video: इन दिनों खेले जा रहे तमिलनाडु प्रीमियर लीग में एक कैच ड्रॉप ने फैंस को पाकिस्तान क्रिकेट टीम की याद दिला दी. दरअसल, टूर्नामेंट का दूसरा क्वालिफायर मैच डिंडीगुल ड्रैगन्स और नेल्लई रॉयल किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में नेल्लई रॉयल किंग्स के तीन खिलाड़ियों ने बीच में कैच टपका दिया. 


इस कैच के बाद फैंस को पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सईद अजमल के कैच की याद आ गई, जो उन्होंने 2008 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ छोड़ा था. अब अजमल के इस कैच को फैंस ने दोबारा याद किया. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए मैच में क्रिस गेल ने उमर गुल की गेंद पर शॉट मारा और गेंद हवा में गई. कैच को लपकने के लिए सईज अजमल के साथ शोएब मलिक भी पहुंचे और दोनों एक दूसरे के भरोसे रहे और किसी ने गेंद में हाथ नहीं डाला. 


अब बिल्कुल ही ऐसा वाक़या तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी सामने आया है. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए डिंडीगुल ड्रैगन्स की ओर से 20वें ओवर की पहली गेंद पर सुबोत भाटी ने शॉट खेला और गेंद विकेटकीपर के पीछे हवा में चली गई. कैच को लपकने के लिए विकेटकीपर सहित तीन खिलाड़ी दौड़े लेकिन तीनों ने ही एक दूसरे से भरोसे रहते हुए कैच के लिए हाथ आगे नहीं बढ़ाया और गेंद तीनों के बिल्कुल बीच में गिर गई. 










मैच जीती नेल्लई रॉयल किंग्स 


नेल्लई रॉयल किंग्स और डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच खेले गए इस क्वालिफायर-2 के मुकाबले में ड्रैगन्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 185 रन बोर्ड पर लगाए. टीम की ओर से शिवम सिंह ने 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 76 रनों की पारी खेली. रनों का पीछा करने उतरी नेल्लई रॉयल किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम की ओर से अजितेश गुरुस्वामी ने 44 गेंदों पर 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 73 रनों की पारी खेली. 


 


ये भी पढ़ें...


IND Vs WI: टेस्ट डेब्यू से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जयासवाल को दी खास सलाह, जानें क्या कुछ कहा