कप्तान रोहित शर्मा की दमदार पारी के दम पर भारत ने बांग्लादेश को यहां दूसरे टी-20 मैच में आठ विकेट से करारी शिकस्त दी. रोहित ने इस मैच में 43 गेंदों पर 85 रन बनाए. उनकी इस पारी में छह चौके और छह छक्के शामिल हैं. मैच के बाद वह चहल टीवी पर हाजिर हुए बड़े-बड़े छक्के मारने का राज सभी को बताया.
रोहित ने मोसद्दक हुसैन को लगाए गए लगातार तीन छक्कों के बारे में बात करते हुए कहा, "जब मैंने तीन छक्के लगाए तो मैंने अगली तीन गेंदों पर भी छक्का लगाने के बारे में सोचा, लेकिन मैंने चौथी गेंद मिस कर दी और फिर एक रन ले लिया."
रोहित ने कहा, "आपको बड़े छक्के मारने के लिए बड़ा शरीर नहीं चाहिए होता है. यहां तक की आप (चहल) भी छक्के मार सकते हैं. छक्के मारने के लिए केवल पावर ही नहीं टाइमिंग की भी जरूरत पड़ती है. गेंद बल्ले के बीच में लगनी चाहिए और आपका सिर स्थिर होना चाहिए. छक्के मारने के लिए बहुत सारी चीजों का ध्यान रखना होता है."
सीरीज का तीसरा मैच रविवार को नागपुर में खेला जाएगा.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रोहित ने कल एक ही ओवर में जड़े थे लगातार 3 छ्क्के, अब कहा-छक्के मारने के लिए डोले- शोले की जरूरत नहीं
ABP News Bureau
Updated at:
08 Nov 2019 12:46 PM (IST)
रोहित शर्मा ने कल बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को जीत दिला दी. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेशी स्पिनर को एक ही ओवर में 3 छक्के जड़े. ऐसे में रोहित ने कहा कि बड़े छक्के मारने के लिए आपको डोले- शोले की जरूरत नहीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -