ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लैन मैग्रा ने गुरुवार को पांच दिन के टेस्ट मैच को बनाए रखने की वकालत की है. आईसीसी इस समय चार दिन के टेस्ट मैच पर विचार कर रही है जिसका कई दिग्गज विरोध कर रहे हैं. अब इनमें मैग्रा का नाम भी शामिल हो गया है.
आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप-2023 से चार दिन के टेस्ट मैच की शुरुआत करने पर विचार कर रही है जिसके पीछे व्यस्त कार्यक्रम का तर्क दिया जा रहा है.
यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले मैग्रा ने संवाददाताओं से कहा, "मैं काफी हद तक पारंपरिक इंसान हूं. खेल जैसा है मुझे वो वैसा ही पसंद है. मेरे लिए पांच दिन काफी विशेष हैं. अगर खेल छोटा होता है तो मुझे पसंद नहीं आएगा. डे-नाइट टेस्ट को लाकर खेल को तरोताजा रखने का विचार अच्छा है. लेकिन कितने दिन टेस्ट मैच खेला जाना चाहिए इसमें बदलाव हो, मैं इसके खिलाफ हूं. यह जैसा है वैसा ही मुझे पसंद है."
मैग्रा से पहले ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन और ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन भी चार दिन के टेस्ट मैच का विरोध कर चुके हैं.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ग्लैन मैग्रा ने पांच दिन टेस्ट का किया समर्थन, कहा- 'मेरे लिए काफी स्पेशल है'
Agencies
Updated at:
03 Jan 2020 12:01 PM (IST)
मैग्रा ने कहा कि मैं काफी हद तक पारंपरिक इंसान हूं. खेल जैसा है मुझे वो वैसा ही पसंद है. मेरे लिए पांच दिन काफी विशेष हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -