एक्सप्लोरर
Advertisement
CWC 19: श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद इंग्लैंड के लिए मुश्किल हुई आगे की राह
इंग्लैंड को न्यूजीलैंड, इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलने हैं. सेमीफाइनल में आराम से पहुंचने के लिए इंग्लैंड को इनमें से कम से कम दो मैच जीतने होंगे.
World Cup 2019: इंग्लैंड और वेल्स की धरती पर खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में मेजबान टीम को खिताब का दावेदार माना जा रहा है. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ मिली 20 रन की हार के बाद इंग्लैंड के लिए आगे की राह आसान नहीं है. श्रीलंका से पहले इंग्लैंड पाकिस्तान के हाथों भी हार का सामना कर चुका है.
वर्ल्ड कप में इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश को हराकर 6 मैच में 8 प्वाइंट हासिल कर चुका है. अब इंग्लैंड को भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं. ये तीनों टीमें टॉप 4 में बनी हुईं हैं और सेमीफाइनल की रेस में आगे हैं. ऐसे में इंग्लैंड को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे इन तीन मुकाबलों में से कम से कम दो जीतने होंगे. अगर इंग्लैंड 1 मुकाबला ही जीतती है तो उसे फिर दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा. वैसी स्थिति में नेट रन रेट भी काफी महत्वपूर्ण रहेगी.
इंग्लैंड के लिए इसलिए भी मुश्किल है रास्ता
इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल होने की एक और वजह उसका पुराना रिकॉर्ड भी है. 1992 के वर्ल्ड कप के बाद से 10 मौकों पर इंग्लैंड का भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला है. इंग्लैंड इन 10 मुकाबलों में से एक भी नहीं जीत पाई है.
इसके अलावा भारत और न्यूजीलैंड का प्रदर्शन भी इंग्लैंड के लिए चिंता का विषय है. भारत ने वर्ल्ड कप में अब तक 4 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 3 में उसे जीत मिली है, जबकि एक बारिश की वजह से कैंसिल हो गया था. वहीं न्यूजीलैंड ने भी 5 में से 4 मैच जीतकर अब तक विजयी रिकॉर्ड कायम रखा है. न्यूजीलैंड और भारत का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था.
World Cup 2019: इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद लसिथ मलिंगा ने बताई श्रीलंकाई टीम की योजना
वर्ल्ड कप 2019 ENG vs SL: टूर्नामेंट में हुआ सबसे बड़ा उलटफेर, मलिंगा की 4 विकेट की बदौलत श्रीलंका ने अंग्रेजों को दी 20 रनों से शिकस्त
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
झारखंड
बॉलीवुड
विश्व
Advertisement
व्यालोक पाठक
Opinion