IND vs WI: आज वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए हो सकता है टीम इंडिया का एलान, इन खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता!
India vs West Indies: BCCI आज वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर सकती है. वेस्टइंडीज के भारत दौरे की शुरुआत 6 फरवरी से होगी.
![IND vs WI: आज वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए हो सकता है टीम इंडिया का एलान, इन खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता! Today BCCI can announce Team India for ODI and T20 series against West Indies india vs west indies series schedule IND vs WI: आज वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए हो सकता है टीम इंडिया का एलान, इन खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/02/335387cd97837468388f0d2f08660279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
West Indies Tour Of India 2022 Schedule: दक्षिण अफ्रीका दौरे की कड़वी यादों को भुलाकर अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ इस साल की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सरज़मीं पर 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. आज भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) इस सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का एलान भी कर सकता है.
दरअसल, आज मुंबई में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक है. खास बात यह है कि इसी बैठक में भारत के अगले टेस्ट कप्तान की चर्चा भी होगी. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, इस मीटिंग में आईपीएल ऑक्शन, वेन्यू और मीडिया राइट्स को लेकर भी बातचीत होगी. इस बैठक के बाद ही वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान किया जा सकता है.
रोहित शर्मा की वापसी तय!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से रोहित शर्मा की टीम में वापसी हो सकती है. वह फिलहाल बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अभ्यास कर रहे हैं. चोट के कारण रोहित दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले सके थे.
वनडे टीम से इन खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप मिलने के बाद कई खिलाड़ियों का वनडे करियर संकट में पड़ गया है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भुवनेश्वर कुमार का है. रिपोर्ट के मुताबिक, वनडे टीम से भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, जयंत यादव और वेंकटेश अय्यर को बाहर किया जाएगा. हालांकि, इन्हें टी20 टीम में मौका दिया जा सकता है.
वेस्टइंडीज के भारत दौरे का शेड्यूल-
पहला वनडे- 6 फरवरी (अहमदाबाद)
दूसरा वनडे- 9 फरवरी (अहमदाबाद)
तीसरा वनडे- 12 फरवरी (अहमदाबाद)
टी20 सीरीज
पहला टी20- 15 फरवरी (कोलकाता)
दूसरा टी20- 18 फरवरी (कोलकाता)
तीसरा टी20- 20 फरवरी (कोलकाता).
IPL Auction 2022: जो अब तक नहीं हुआ वो अब होगा! 20 करोड़ के पार जा सकती है इन खिलाड़ियों की बोली
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)