England vs South Africa: 2024 टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं. इस वैश्विक टूर्नामेंट में आज ब्लॉकबस्टर मैच है. सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच भिड़ंत होगी. इस मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो सकती हैं. 


इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला हाई स्कोरिंग हो सकता है. दोनों ही टीमों में विस्फोटक बल्लेबाजों की फौज है. सुपर-8 में इंग्लैंड जहां वेस्टइंडीज को हरा चुका है. वहीं दक्षिण अफ्रीका भी यूएसए को मात दे चुकी है. दोनों टीमों में आज जो जीतेगा, उसका सेमीफाइनल खेलना लगभग तय हो जाएगा. 


हेड टू हेड में दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी 


इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक 6 बार टक्कर हुई है. इस दौरान दक्षिण अफ्रीका ने 4 मुकाबले जीते हैं. वहीं इंग्लैंड को सिर्फ दो मैचों में ही जीत मिली है. हालांकि, इस बार इंग्लैंड की टीम पहले से ज्यादा मज़बूत दिख रही है. ऐसे में इन आंकड़ों का आज के मैच पर कोई असर नहीं रहने वाला है. 


बारिश को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने


फैंस के लिए गुड न्यूज है. इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के मैच के दौरान बारिश होने की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं है. हालांकि, गर्मी काफी ज्यादा रहने की उम्मीद है. सेंट लूसिया में काफी गर्मी रहेगी. हालांकि, यहां रनों की बारिश हो सकती है. 


इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड और रीस टॉपले. 


दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन-  क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और ओटनील बार्टमैन.


यह भी पढ़ें:


T20 WORLD CUP: 11 इनिंग, 13 का एवरेज और स्ट्राइक रेट 98... टी20 वर्ल्ड कप में रवीन्द्र जडेजा रहे हैं सुपरफ्लॉप!