आज टेस्ट क्रिकेट में हुए 2 बड़े उलटफेर, पहले गाबा में वेस्टइंडीज और फिर हैदराबाद में इंग्लैंड ने कर दिया खेला
AUS vs WI: आज के दिन 2 बडे़ उलटफेर देखने को मिले. गाबा टेस्ट में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, तो हैदराबाद में इंग्लैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ यादगार जीत दर्ज की.
![आज टेस्ट क्रिकेट में हुए 2 बड़े उलटफेर, पहले गाबा में वेस्टइंडीज और फिर हैदराबाद में इंग्लैंड ने कर दिया खेला Today England Beat India & West Indies Thrash Australia In Gaba Test Here Know Latest Sports News आज टेस्ट क्रिकेट में हुए 2 बड़े उलटफेर, पहले गाबा में वेस्टइंडीज और फिर हैदराबाद में इंग्लैंड ने कर दिया खेला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/28/a426cc456c6d8830a9ad7cc78479d54a1706453089835428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs ENG: रविवार का दिन टेस्ट क्रिकेट के लिए काफी खास रहा. दरअसल, आज के दिन 2 बडे़ उलटफेर देखने को मिले. गाबा टेस्ट में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, तो हैदराबाद में इंग्लैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ यादगार जीत दर्ज की. हैदराबाद टेस्ट में टीम इंडिया की जीत सामने नजर आ रही थी, लेकिन टॉम हॉर्टली की घातक गेंदबाजी के दम पर अंग्रेजों को 28 रनों से जीत मिली. वेस्टइंडीज ने गाबा टेस्ट में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से शिकस्त दी.
हैदराबाद में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने टेके घुटने...
हैदराबाद टेस्ट में टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य था, लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम महज 202 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड की जीत के हीरो स्पिनर टॉम हॉर्टली रहे. टॉम हॉर्टली ने 62 रन देकर 7 भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया. इसके अलााव जो रूट और जैक लीच ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. भारतीय बल्लेबाज अंग्रेज गेंदबाजों के खिलाफ बेबस और लाचार नजर आए. खासकर, इंग्लैंड के स्पिनरों का भारतीय बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. लिहाजा, भारतीय टीम कोल 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
गाबा में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
वहीं, गाबा में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर बड़ उलटफेर किया. ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 216 रनों का टारगेट था, लेकिन कंगारू टीम महज 207 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए. स्टीव स्मिथ बतौर ओपनर उतरे और नाबाद लौटे, लेकिन अपनी टीम की हार को नहीं टाल सके. वेस्टइंडीज की जीत के हीरो शेमर जोसेफ रहे. इस तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)