BCCI नई सिलेक्शन समिति के लिए आवेदन देने की आखिरी तारीख आज, दिसंबर में होगी घोषणा
BCCI की नई सिलेक्शन कमिटी के आवेदन देने की आखिरी तारीख आज है. वहीं नई समिति की घोषमा दिसंबर महीने के बीच में की जाएगी.
BCCI New Selection Committee: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की नई सिलेक्शन कमिटी के लिए आवेदन देने की आखिरी तारीख आज (28 नवंबर) है. आवेदन मिलने के बाद अगले महीने दिसंबर में नई सिलेक्शन टीम की घोषणा कर दी जाएगी. बीसीसीआई को अभीतक इसके लिए 80 से ज्यादा आवेदन अबतक मिल चुके हैं.
वहीं इस पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार लक्ष्मण शिवरामकृष्णन को हरी झंडी मिलने की उम्मीद बहुत कम है. दरअसल, बोर्ड सीनियर औऱ जूनियर चयन समिति के लिए एक क्षेत्र से दो चयनकर्ता को नियुक्त करने का मन नहीं बना रही है. दरअसल, तमिलनाडु के पूर्व क्रिकेटर शरथ श्रीधरन वर्तमान में जूनियर सिलेक्शन समिति के अध्यक्ष हैं.
दिसंबर में होगा नई समिति का एलान
दक्षिण क्षेत्र से आने वाले भारत के पूर्व क्रिकेटर शिवरामकृष्णन इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. हालांकि इसी क्षेत्र से आने वाले तमिलनाडु के पूर्व क्रिकेटर शरथ श्रीधरन ने उनके लिए मुसीबतें खड़ी कर दी है. पिछली बार भी शिवरामकृष्णन चयन समिति में शामिल होने में सबसे आगे थे. उन्हें उस वक्त एन श्रीनिवासन का समर्थन भी प्राप्त था. लेकिन उस वक्त चेतन शर्मा को बीसीसीआई के तत्कालीन अध्यक्ष सौरव गांगुली का समर्थन मिला और वह अध्यक्ष बन गए.
गांगुली के अध्यक्ष पद से हटने अब रोजर बिन्नी क्या फैसला करेंगे यह देखना होगा. बिन्नी के श्रीनिवासन के साथ अच्छे संबंध भी है. ऐसे में नियमों में बदलाव भी किया जा सकता है. वहीं खबर यह भी सामने आ रही है कि इस पद के लिए भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर भी आवेदन दे सकते हैं. अगर वह आवेदन देते हैं तो नई सिलेक्शन कमिटी के अध्यक्ष बन सकते हैं. हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई आखिर किन नामों पर अपना मुहर लगाती है.
80 से ज्यादा आवेदन आएं
नई सिलेक्शन कमिटी के लिए आवेदन देने की आखिरी तारीख आज शाम 6 बजे तक है.
दिसंबर महीने के मध्य तक नई समिति का एलान संभव
नई चयन समिति का पहला काम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन करना होगा.
बीसीसीआई को अबतक मिले 80 से ज्यादा आवेदन
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ ODI: बुधवार को खेला जाएगा तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला, जानिए कब और कहां देखें मैच