Todd Murphy Test Debut: दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर टोड मर्फी (Todd Murphy) अभी महज 22 साल के हैं. भारत दौरे पर आने से पहले वह सिर्फ 7 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए क्रिकेट एक्सपर्ट्स इस खिलाड़ी को प्लेइंग-11 में देखने की कम ही उम्मीद कर रहे थे. लेकिन यहां टोड मर्फी ने ना केवल पहले मैच में जगह बनाई बल्कि अपनी गेंदबाजी से कहर भी बरपा दिया.


टोड मर्फी ने नागपुर टेस्ट के पहले दिन केएल राहुल को पवेलियन भेजा और फिर दूसरे दिन आर अश्विन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और केएस भरत का विकेट चटकाते हुए एक समय भारतीय टीम को मुश्किल में डाल दिया. बहरहाल, अब भारतीय टीम ने इस टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है, लेकिन टोड मर्फी के इस धमाकेदार टेस्ट डेब्यू के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं.


'मुझे हमेशा इस बात का गर्व होगा'


मैच के बाद टोड मर्फी से जब उनके परफॉर्मेंस पर बात की गई तो उन्होंने कहा, 'ये दो दिन बेहद शानदार रहे. टेस्ट डेब्यू का मौका मिलना और फिर 5 विकेट हासिल करना, यह सब मेरी उम्मीद से बहुत ज्यादा है. मैं ताउम्र जब इस टेस्ट को याद करूंगा तो मुझे गर्व होगा.'


टोड मर्फी आगे कहते हैं, 'मैंने अभी तक ज्यादा लोगों के सामने गेंदबाजी नहीं की है, लेकिन मुझे लगता है कि भारतीय बल्लेबाज स्पिन के सामने अपने हाथ बेहद अच्छे से चलाते हैं. इनके सामने गेंदबाजी करना बड़ी चुनौती होता है.'


'ऑस्ट्रेलिया-ए के साथ श्रीलंका दौरा करना रहा टर्निंग पॉइंट'


महज 7 फर्स्ट क्लास मैचों के बाद ही टेस्ट डेब्यू का मौका मिलने पर टोड मर्फी कहते हैं, 'मेरे लिए यहां तक पहुंचने में सबसे बड़ी भूमिका श्रीलंका दौरे ने निभाई. मुझे ऑस्ट्रेलिया की ए टीम के साथ वहां जाने का मौका मिला. वहां मुझे थोड़ी बहुत सफलता मिली, जिससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा. उन खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द रहना, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेला है, उन्हें करीब से देखना, नेट पर उनके सामने गेंदबाजी करना और फिर श्रीलंकाई बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करना. इन सबसे मुझे बहुत आत्मविश्वास मिला. मैंने उस आत्मविश्वास के साथ खुद पर भरोसा करना शुरू किया और मेरा खेल बेहतर होता गया.'


यह भी पढ़ें...


Nagpur Pitch: रिकी पोंटिंग ने नागपुर टेस्ट को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया पिच तैयार करने की किसकी होती है जिम्मेदारी