Indore Test: विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 और वनडे क्रिकेट में तो जोरदार वापसी कर चुके हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वह लय खोज पाने में अब तक नाकाम रहे हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे टेस्ट मैच (Indore Test) में भी वह महज 22 रन ही बना सके. लाल गेंद से खेले जाने वाले क्रिकेट में वह पिछले 3 साल से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. साल 2020 से लेकर अब तक विराट कोहली 23 टेस्ट मैच खेल चुके हैं लेकिन वह केवल 1015 रन जोड़ सके हैं.
पिछले 38 महीनों में विराट कोहली ने इन 23 टेस्ट मैचों की 40 पारियां खेली. इनमें दो बार वह नाबाद रहे. इन 40 पारियों में वह केवल 26.71 की बल्लेबाजी औसत से रन बना पाए. इन 40 पारियों में वह एक भी शतक नहीं जड़ सके. इस दौरान वह बमुश्किल केवल 6 फिफ्टी लगा पाए.
इंदौर टेस्ट में भी नहीं चला बल्ला
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के शुरुआती दो मुकाबलों में फ्लॉप रहने के बाद इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भी विराट कोहली बेरंग नजर आए. वह महज 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर टोड मर्फी ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया. वैसे, इस मुकाबले में विराट कोहली अन्य भारतीय बल्लेबाजों के मुकाबले काफी बेहतर नजर आए. टॉप ऑर्डर के 7 बल्लेबाजों में उन्हीं ने सबसे ज्यादा रन बनाए.
दरअसल, इंदौर की पिच भी नागपुर और दिल्ली की तरह ही पूरी तरह स्पिन फ्रेंडली बनाई गई है. यहां पहले सत्र से ही स्पिनर्स को खूब मदद मिल रही है. नतीजा यह हुआ कि पहले दिन के पहले सेशन में ही ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स ने भारतीय टीम के टॉप-7 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. इंदौर टेस्ट के पहले सत्र में टीम इंडिया ने 84 रन पर ही अपने 7 विकेट गंवा दिए. फिलहाल इस टेस्ट में भारतीय टीम संकट में नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें...