Tokyo Olympic 2020: साई ने 11 खेलों के 32 विदेशी कोचों के कॉन्ट्रैक्ट एक साल के लिए बढ़ाए

कुंतल चक्रवर्ती Updated at: 22 Jul 2020 05:05 PM (IST)

Tokyo Olympic 2020: ओलंपिक खेलों की तैयारी को ध्यान में रखते हुए कोचों के कॉन्ट्रैक्ट को एक साल के लिए बढ़ाया गया है.

NEXT PREV

Tokyo Olympic 2020: भारतीय खेल प्राधिकरण ने 11 खेलों के 32 विदेशी कोचों का अनुबंध अगले साल सितंबर के आखिर तक बढ़ा दिया है. यह फैसला टोक्यो ओलंपिक तक खिलाड़ियों की अभ्यास में निरतंरता बनी रहने के मद्देनज़र लिया गया है. इन 32 में से शीर्ष कोच जैसे मुक्केबाजी में सैंटियागो निएवा और रफाएल बर्गामास्को, पुरूष हॉकी में ग्राहम रीड और निशानेबाजी में पावेल स्मिरनोव शामिल हैं. इनमें से कई कोचों का अनुबंध इस साल सितंबर में समाप्त होना था.


राष्ट्रीय फुटबॉल कोच इगोर स्टिमक का अनुबंध भी बढ़ा दिया गया, हालांकि इसका ओलंपिक से कोई लेना देना नहीं है. उन्हें पिछले साल मई में दो साल के कार्यकाल के लिये नियुक्त किया गया था. इस महीने के शुरू में खेल मंत्रालय ने कहा था कि सभी विदेशी कोचों के अनुबंध अगले साल सितंबर के अंत तक बढ़ा दिये जायेंगे.


साई ने कहा कि यह फैसला टोक्यो ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिये लिया गया. खिलाड़ी अपनी ट्रेनिंग जारी रख सकें क्योंकि कोविड-19 महामारी के चलते इन खेलों को एक साल के लिये स्थगित कर दिया गया है.


खिलाड़ी की परेशानी होगी कम


खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, 


टोक्यो ओलंपिक के एक साल तक स्थगित होने से कुछ कोचों को बरकरार रखना जरूरी हो गया ताकि खिलाड़ियों को किसी भी तरह से मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़े.-


खेल मंत्री ने आगे कहा, 


एक नये कोच को खिलाड़ी को समझने में समय लगता है और खिलाड़ी को कोच की ट्रेनिंग प्रक्रिया को समझने के लिये समय की जरूरत होती है. हमारे पास इसका समय नहीं है.-


रिजिजू ने पहले घोषणा की थी कि भारतीय और विदेशी कोचों को अब से कम से चार साल या एक ओलंपिक साइकल तक के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया जाएगा. चार साल के अनुबंध 2024 और 2028 ओलंपिक को ध्यान रखते हुए दिये जायेंगे.


ENG Vs WI: तीसरे टेस्ट में बाहर हो सकते हैं बेन स्टोक्स, इंग्लैंड की टीम से मिली यह जानकारी
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.