एक्सप्लोरर
Advertisement
रवि शास्त्री ने किया खुलासा, साल 2015 में मैंने रोहित को मुंबई के लिए ओपन करने की दी थी नसीहत
भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा के सपोर्ट में कहा है कि साल 2015 में ही मैंने रोहित को कहा था कि वो ओपनिंग करें. इसके बाद उन्हें धोनी का भी सपोर्ट मिला जिसका नतीजा आज ये है कि रोहित एक बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज हैं.
भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा को साल 2015-16 में सलाह दी थी कि वो रेड बॉल क्रिकेट में मुंबई के लिए ओपन करें. रोहित को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ओपनर के तौर पर चुना गया है. इसी को देखते हुए रवि शास्त्री ने एक इंटरव्यू में रोहित शर्मा की कुछ बातों का खुलासा किया है.
उन्होंने कहा कि, '' मैने साल 2015-16 में रोहित से कहा था कि वो मुंबई के लिए ओपनिंग करें. मुझे हमेशा से ही लगता रहा है कि रोहित के अंदर वो बात है. लेकिन ये काफी मुश्किल था किसी भी बल्लेबाज के लिए कि जो नंबर 5 और नंबर 6 पर खेलता हो और फिर ओपनिंग करे. इस दौरान अगर रोहित शर्मा इन सब चीजों से पार पा लेते हैं तो वो मैच विनर साबित होंगे. इसके लिए हम उनपर दबाव नहीं डालेंगे और उन्हें समय देंगे.''
अपने शुरूआती करियर में रोहित शर्मा एक मिडल ऑर्डर बल्लेबाज थे. उन्हें साल 2011 में पहली बार वनडे सीरीज में ओपन करने के लिए कहा गया था. इस दौरान उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें साल 2013 में दोबारा सपोर्ट किया और इसका फायदा ये हुआ कि रोहित ने इस मौके का फायदा उठाया और बेहतरीन प्रदर्शन किया.
रोहित ने अपनी ट्रॉस्फॉरमेशन खुद की जहां वो पहले एक मिडल ऑर्डर बल्लेबाज थे तो वहीं बाद में जाकर वो एक ओपनर बने. यही कारण था कि साल 2015 में मैंने उन्हें अपने अनुभव से कहा था कि उन्हें ओपन करना चाहिए. भारत के पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें ओपन करना चाहिए था. लेकिन सिर्फ कुछ खिलाड़ियों को ही ये मौका मिला.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement