ILT20 Viral Video: शनिवार को ILT20 लीग में गल्फ जायंट्स और डिफेंडिंग चैंपियन MI एमिरेट्स आमने-सामने थी. इस रोमांचक मुकाबले में गल्फ जायंट्स ने MI एमिरेट्स हरा दिया. वहीं, इस मुकाबले में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला. पहले बल्लेबाजी करते हुए MI एमिरेट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 151 रनों का स्कोर बनाया. MI एमिरेट्स के लिए टॉम बैंटन ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए. इसके जवाब में गल्फ जायंट्स ने 8 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया. लेकिन इस मुकाबले के आखिरी ओवर में जो हुआ, उसे शायद फैंस कभी भूल ना पाएं.
टॉम कर्रन, निकोलस पूरन और कायरन पोलॉर्ड...
गल्फ जायंट्स को आखिरी 13 गेंदों पर 18 रन बनाने थे. गल्फ जायंट्स के लिए टॉम करन और मार्क अडायर बल्लेबाजी कर रहे थे. 18वें ओवर की आखिरी गेंद को मार्क अडायर ने लॉन्ग-ऑफ पर सिंगल के लिए ड्राइव किया. दोनों बल्लेबाजों ने आसानी से रन पूरा किया लेकिन टॉम करन ने यह मानकर क्रीज छोड़ दी कि ओवर खत्म हो चुका है. लेकिन इस बीच कायरन पोलार्ड ने गेंद को उठाया और कीपर की ओर फेंका. इसके बाद विकेटकीपर निकोलस पूरन ने गिल्लियां बिखेर दी और रन आउट की अपील कर दी. बहरहाल, थर्ड अंपायर ने टॉम कर्रन को आउट करार दिया.
अभी असली ड्रामा तो बाकी था...
अब असली ड्राम शुरू हो गया... टॉम करन पवेलियन की ओर बढ़ने लगे, लेकिन इस बीच बाउंड्री के बाहर खड़े गल्फ जायंट्स के कोच एंडी फ्लावर ने अपना विरोध जताना शुरू किया. साथ ही उन्होंने टॉम कर्रन से मैदान पर ही रहने का इशारा किया. वहीं, इन नजारों के बीच MI के खिलाड़ी बिलकुल भी खुश नहीं थे लेकिन उन्होंने समय बर्बाद होता देख MI एमिरेट्स के बल्लेबाज को वापस बुलाने का फैसला कर दिया. बहरहाल, यह मुकाबला आखिरी ओवर तक चला. जिसमें गल्फ जायंट्स ने 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें-