IPL 2023 Auction: एक भाई खुश तो दूसरे भाई के हाथ लगी निराशा, नीलामी में सैम कर्रन के भाई रहे अनसोल्ड
Sam Curran: सैम कर्रन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. इस खिलाड़ी को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रूपए में खरीदा, लेकिन सैम कर्रन के भाई को ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला.
IPL Auction 2023, Tom Curran: आईपीएल ऑक्शन 2023 में इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन पर जमकर पैसों की बारिश हुई. दरअसल, सैम कर्रन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. इस तरह इंग्लैंड का यह ऑलराउंडर आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बन गया है. हालांकि, इससे पहले सैम कर्रन पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं. पंजाब किंग्स ने साल 2019 में सैम कर्रन को 7.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. वहीं, इसके बाद सैम कर्रन महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने.
नहीं बिके सैम कर्रन के भाई टॉम कर्रन
बहरहाल, एक तरह जहां सैम कर्रन पर जमकर पैसों की बारिश हुई, वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, वहीं दूसरी तरफ सैम कर्रन के भाई टॉन कर्रन को कोई खरीददार नहीं मिला. इस तरह सैम कर्रन के भाई टॉम कर्रन आईपीएल ऑक्शन 2023 में अनसोल्ड रहे. किसी टीम ने टॉम कर्रन में दिलचस्पी नहीं दिखाई. हालांकि, टॉम कर्रन इससे पहले आईपीएल खेल चुके हैं. वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन इस बार टॉम कर्रन को कोई खरीददार नहीं मिला. जबकि भाई सैम कर्रन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने.
पंजाब किंग्स के अलावा सीएसके के लिए खेल चुके हैं सैम कर्रन
गौरतलब है कि सैम कर्रन जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर केविन कर्रन के बेटे हैं. केविन कर्रन ने 1983 में विश्व कप में जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व किया था. उसके बाद केविन करन इंग्लैंड आ गए. 3 जून 1998 को सैम करना का जन्म इंग्लैंड के नॉर्थम्पटन में हुआ. उन्होंने क्रिकेट की एबीसीडी इंग्लैंड में सीखी. उनके पिता खुद क्रिकेट कोच हैं. सैम करन इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के अलावा इंग्लिश काउंटी सरे के लिए खेलते हैं. वह टी20 लीग में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के लिए पहले खेल चुके हैं. बहरहाल, अब देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2023 में सैम कर्रन का प्रदर्शन कैसा रहता है. हालांकि, पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया था.
ये भी पढ़ें-
IPL Auction 2023: खत्म हुई 16वें सीजन की नीलामी, जानें किस टीम ने किस खिलाड़ी को कितने में खरीदा