IND Vs ENG: इंग्लैंड के असल ट्रंप कार्ड हैं टॉम हार्टले, विकेट लेने में अश्विन से आगे; बल्ले से रोहित को पछाड़ा
IND Vs ENG: हार्टले ने गेंद के अलावा बल्ले से भी कमाल दिखाया है. डेब्यू कर रहे हार्टले भारत के दिग्गजों पर भारी हैं.
IND Vs ENG: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला भले ही गंवा दिया हो, लेकिन टॉम हार्टले अकेले ही टीम इंडिया के दिग्गजों पर भारी पड़ रहे हैं. भारत के खिलाफ सीरीज में ही डेब्यू करने वाले टॉम हार्टले इंग्लैंड के लिए असल ट्रंप कार्ड साबित हो रहे हैं. गेंद से कमाल दिखाने के अलावा टॉम हार्टले का बल्ला भी जमकर चल रहा है. हार्टले ने इस सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर से ज्यादा रन बनाए हैं. इतना ही नहीं विकेट लेने के मामले में टॉम हार्टले अश्विन और अक्षर पटेल जैसे दिग्गज स्पिनर्स से आगे हैं.
24 साल के टॉम हार्टले ने भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट के जरिए टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा है. पहले टेस्ट की दूसरी पारी में हार्टले ने 7 विकेट लेकर भारत को मात दी. अभी तक हार्टले सीरीज में 14 विकेट हासिल कर चुके हैं.इसके अलावा चार पारियों में बल्ले से भी कमाल करते हुए हार्टले ने 114 रन बनाए हैं. वहीं भारत के कप्तान रोहित शर्मा सीरीज की चार पारियों में महज 94 रन ही बना पाए हैं. श्रेयस अय्यर तो रोहित शर्मा से भी पीछे हैं और उन्होंने 92 रन ही बनाए हैं. विकेट लेने के मामले में अश्विन भी हार्टले से पिछड़ गए हैं और दो मैचों में महज 9 विकेट हासिल कर पाए हैं. अक्षर पटेल ने तो सीरीज में अभी तक 5 विकेट ही हासिल किए हैं.
इंग्लैंड दे रहा है भारत को चुनौती
हार्टले की गेंदबाजी और बल्लेबाजी का ही कमाल है कि इंग्लैंड इस बार भारत को टेस्ट सीरीज में कड़ी टक्कर देने में कामयाब हुआ है. फिलहाल दोनों देशों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. लेकिन टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने भी माना है कि इंग्लैंड की टीम इस बार अलग तेवर के साथ मैदान पर उतरी है. इंग्लैंड की तारीफ करते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा कि ऐसा नहीं कहा जा सकता कि वो बैजबॉल में सिर्फ अटैकिंग क्रिकेट खेल रहे हैं, बल्कि उनके पास स्थिति के हिसाब से खेलने की समझ है.