Tom Latham: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच वेलिंगटन में खेला जा रहा है. इस मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 2 विकेट पर 202 रन बना चुकी है. फिलहाल, मेजबान टीम इंग्लैंड से 24 रन पीछे है, जबकि 7 विकेट बाकी है. न्यूजीलैंड के लिए तीसरे दिन केन विलियमसन और हेनरी निकोल्स नाबाद लौटे. इस वक्त केन विलियमसन 25 रन बना खेल रहे हैं. जबकि हेनरी निरोल्स 18 रन बनाकर पूर्व कप्तान का साथ निभा रहे हैं.
टॉम लेथम के टेस्ट क्रिकेट में 5 हजार रन पूरे
वहीं, न्यूजीलैंड के लिए ओपनर टॉम लेथम ने आउट होने से पहले अर्धशतकीय पारी खेली. टॉम लेथम ने 172 गेंदों पर 83 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके जड़े. टॉम लेथम को जो रूट ने अपना शिकार बनाया. बहरहाल, टॉम लेथम ने एक बड़ा कीर्तिमान छू लिया है. दरअसल, टॉम लेथम ने टेस्ट करियर में 5 हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसा करने वाले वह न्यूजीलैंड के सातवें खिलाड़ी हैं. टॉम लेथम से पहले न्यूजीलैंड के 6 खिलाड़ी टेस्ट मैच 5 हजार रनों का आंकड़ा छू चूके हैं.
ऐसा रहा है मैच का हाल
इंग्लैंड-न्यूजीलैंड तीसरे टेस्ट मैच की बात करें तो इंग्लैंड टीम ने 8 विकेट पर 435 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की. इंग्लैंड के लिए जो रूट और हैरी ब्रूक ने शतकीय पारी खेली. जो रूट ने 153 रन बनाए, जबकि हैरी ब्रूक ने महज 176 गेंदों पर 186 रन बना डाले. इंग्लैंड के 435 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी महज 209 रनों पर सिमट गई. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान टिम साउथी ने सबसे ज्यादा रन बनाए. न्यूजीलैंड के कप्तान ने 49 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 6 छक्के लगाए. बहरहाल, न्यूजीलैंड की टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 202 रन बना चुकी है. हालांकि, इंग्लैंड की पहली पारी के रन से मेजबान टीम अब भी 24 रन पीछे है.
ये भी पढ़ें-
ENG vs NZ 2nd Test: तीसरे दिन न्यूजीलैंड की दमदार वापसी, साउदी के बाद लाथम और कॉनवे ने जड़े अर्धशतक
Irani Cup: सरफराज खान के बाहर होने पर बीसीसीआई की सफाई, चोटिल होने के चलते नहीं हुए सिलेक्ट