Tom Latham On IND vs NZ, 1st ODI: बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. वहीं, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे. न्यूजीलैंड टीम के लिए दोनों गेंदबाजों का नहीं होना बड़ा झटका माना जा रहा है. अब न्यूजीलैंड टीम के कार्यवाहक कप्तान टॉम लेथम ने टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट के नहीं होने पर बड़ा बयान दिया है.


इस खाली जगह को भरना आसान नहीं- टॉम लेथम


टॉम लेथम ने कहा कि टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट का नहीं होना हमारी टीम के लिए बड़ा झटका है. दरअसल, टिम साउदी पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के बाद वापस न्यूजीलैंड चले गए हैं. जबकि ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट का हिस्सा नहीं हैं. इस वजह से वह मैच में नहीं खेल रहे हैं. टॉम लेथम ने कहा कि हमारी टीम में केन विलियमसन के अलावा टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट नहीं होंगे. इस खाली जगह को भरना हमारी टीम के लिए आसान नहीं होगा. हालांकि, इन खिलाड़ियों का नहीं होना दूसरे खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का बेहतर मौका होगा.


कहां देख सकेंगे लाइव मुकाबला


भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के सभी मुकाबले आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा फैंस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे. हालांकि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मैच देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी होगा. यानि क्रिकेट फैंस डिज्नी प्लस हॉटस्टार का बिना प्लान लिए मैच नहीं देख पाएंगे.


टीम इंडिया संभावित प्लेइंग इलेवन


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेन्द्र चहल, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मोहम्मद शमी   


न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग इलेवन


फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, सेंटनर, ईश सोढ़ी, फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर और आटा ब्रेसवेल


ये भी पढ़ें-


IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल से शुरू होगी वनडे की जंग, मैच से पहले जानिए क्या हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI


Watch: महिला पाकिस्तान टीम ने दोहराई पुरुषों वाली गलती, एक ही एंड पर आकर हुई रन आउट, देखें मज़ेदार वीडियो