पहले टी20 में बराबरी, फिर टेस्ट में ऐतिहासिक जीत और उसके बाद अब वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम 1-1 की बराबरी पर खड़ी है. बीते दिन एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्जकर ये स्थिती बनाई है.


इस जीत में जहां कप्तान विराट कोहली ने ऐतिहासिक शतक बनाया वहीं एमएस धोनी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेल टीम इंडिया को आखिर में जीत दिलाई. धोनी की पारी इतनी शानदार थी कि खुद कप्तान विराट भी इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए. इतना ही नहीं विराट कोहली ने वो स्थिती भी स्पष्ट कर दी जिसमें ये कहा जा रहा था कि धोनी इस साल वनडे विश्वकप में टीम का हिस्सा होंगे या नहीं.


कप्तान विराट ने धोनी की कल रात की पारी को क्लासिक बताते हुए कहा है कि वो निश्चित ही आने वाले दिनों में टीम का हिस्सा रहेंगे. इससे ये साफ है कि विराट का भरोसा अब भी धोनी में बरकरार है और वो ही इस साल विश्वकप में टीम में अहम भूमिका निभाएंगे.


उन्होंने कहा, "इस बात में कोई दो राय नहीं है कि वह आने वाले समय में टीम का हिस्सा होंगे. धोनी ने क्लासिक पारी खेली. उन्होंने मैच में अच्छी कैलक्यूलेशन की. वह मैच को आखिरी तक ले गए. वह जानते थे कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है उन्होंने आखिरी में बड़े शॉट खेलने के लिए बचाए रखे."


उन्होंने कहा, "आपको अपने आप को आगे लाने के लिए छोटे-छोटे पहलुओं की जरूरत होती है और मैं यही कर रहा था."