नई दिल्ली: केकेआर के खिलाफ कल हुए मैच को पुणे की टीम ने 4 विकेट से जीत लिया. इस जीत के हीरो रहे युवा बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी. राहुल ने 52 गेंदों पर 93 रनों की लाजवाब पारी खेली. राहुल की इस बेहतरीन पारी को लेकर एबीपी न्यूज़ ने दिग्गज भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह से बात की.


राहुल आईपीएल के इस सीज़न में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए चुनी जाने वाली इंडियन टीम में शामिल किया जा सकता है.


राहुल को टीम इंडिया में चुने जाने के सवाल पर हरभजन सिंह ने कहा, “टीम इंडिया में चुने जाने की बात कहना अभी जल्दबाज़ी होगी. आईपीएल में बहुत से खिलाड़ी रन बनाते हैं, विकेट लेते हैं, सभी के लिए टीम इंडिया का दरवाज़ा नहीं खोला जा सकता”.


आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे हरभजन ने आगे कहा, “आप अगर इंग्लैंड या ऑल्ट्रेलिया की टीम  के साथ खेलते हैं तो आपको पांचों गेंदबाज अच्छे मिलते हैं. लेकिन आईपीएल में आपको खेलने के लिए कई बार डोमेस्टिक गेंदबाज़ भी मिल जाते हैं.”


हरभजन ने राहुल की तारीफ करते हुए कहा, “ मैं ये नहीं कह रहा कि राहुल अच्छा नहीं खेल रहे हैं. वो पिछले कई मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन टीम इंडिया में आने के लिए आपको मशक्कत करनी पड़ती है.”


हरभजन ने कहा कि पुणे की इस जीत के बाद आईपीएल के इस सीज़न में टॉप 4 टीमें लगभग तय हो गई हैं.