(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
History of Test Cricket: सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले टॉप-10 क्रिकेटर्स कौन हैं? लिस्ट में सिर्फ दो भारतीय
Test Cricket History: क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट यानी टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच किसने खेले हैं? इस आर्टिकल में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले 10 क्रिकेटर्स के बारे में बताया गया है.
Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट को क्रिकेट का सबसे अच्छा फॉर्मेट माना जाता है. क्रिकेट के विशेषज्ञों और चाहने वालों का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट ही असली क्रिकेट होता है, क्योंकि इसमें खिलाड़ियों के धैर्य और गुणों की असली परीक्षा होती है. ऐसे में जाहिर है कि सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी, दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटर्स ही होंगे. आइए हम आपको ऐसे ही टॉप-10 क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं, जिन्होंने क्रिकेट के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं.
सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी
1. सचिन तेंदुलकर - इस लिस्ट में सबसे ऊपर भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम आता है. उन्होंने अपने करियर में 200 टेस्ट मैच खेले थे. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में उनके अलावा अभी तक किसी भी दूसरे क्रिकेटर ने 200 टेस्ट मैच नहीं खेले हैं. इन मैचों में सचिन ने 15,921 रन और 46 विकेट हासिल किए थे.
2. जेम्स एंडरसन - इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अब तक कुल 178 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और वह अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं. एंडरसन अब तक 678 विकेट चटका चुके हैं. उन्होंने अपने करियर में 1,302 रन भी बनाए हैं.
3. रिकी पॉन्टिंग - ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने अपने करियर में 168 टेस्ट मैच खेले थे. उन्होंने इन मैचों में 13,378 रन बनाए हैं और 5 विकेट भी हासिल किए हैं.
4. स्टीव वॉ - चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ का नाम है, जिन्होंने अपने करियर में 168 टेस्ट मैच खेले थे. उन्होंने 10,927 रन और 92 विकेट हासिल किए थे.
5. जैक कैलिस - पांचवे नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जैक कैलिस का नाम आता है. उन्होंने अपने करियर में 166 टेस्ट मैच खेले थे. इस करियर में उन्होंने 13,289 रन बनाने के साथ-साथ 292 विकेट भी चटकाए थे.
6. शिव नारायण चंद्रपॉल - छठे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज शिव नारायण चंद्रपॉल का नाम आता है. उन्होंने अपने करियर में 164 टेस्ट मैच खेले थे. जिनमें उन्होंने 11,867 रन और 9 विकेट हासिल किए थे.
7. राहुल द्रविड़ - सातवें नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का नाम आता है. राहुल ने भी 164 टेस्ट मैच खेले थे. अपने इस करियर में उन्होंने 13,288 रन बनाए थे और एक विकेट भी लिया था.
8. एलेस्टर कुक - आठवें नंबर पर इंग्लैंड के एलेस्टर कुक मौजूद हैं. उन्होंने 161 टेस्ट मैच खेले थे. अपने करियर में इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान ने 12,472 रन बनाए थे और 1 विकेट भी हासिल किया था.
9. स्टुअर्ट ब्रॉड - नौवें नंबर पर भी इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम आता है. उन्होंने अपने करियर में अब तक 160 मैच खेले हैं और वह अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं. ब्रॉड ने अपने करियर में 567 विकेट लिए हैं और 3,558 रन भी बनाए हैं.
10. एलन बॉर्डर - दसवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एलन बॉर्डर का नाम आता है. एलन ने अपने करियर में 156 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 11,174 रन बनाए थे और 39 विकेट भी लिए थे.