Memes On Rohit Sharma: पुणे टेस्ट की पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 259 रनों का स्कोर बनाया. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बिना कोई रन बनाए चलते बने. रोहित शर्मा को टिम साउथी ने बोल्ड आउट किया. रोहित शर्मा के जीरो पर आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं. इन मजेदार मीम्स को देखने के बाद आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.


सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़


पुणे टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम 259 रनों पर ऑलआउट हो गई. न्यूजीलैंड के लिए ओपनर ड्वेन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. इसके अलावा बैंगलुरु टेस्ट के हीरो रचिन रवींन्द्र ने 65 रनों का योगदान दिया.










































अब तक पुणे टेस्ट में क्या-क्या हुआ?


भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. वाशिंगटन सुंदर ने कीवी टीम के 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा रवि अश्विन ने 3 विकेट झटके. न्यूजीलैंड के 259 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत निराशाजनक रही. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बिना कोई रन बनाए टिम साउथी की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए. उस वक्त भारत का स्कोर महज 1 रन था. इसके बाद यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने दिन का खेल निकाल लिया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 1 विकेट पर 16 रन बनाए. उस तरह भारत पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड से 243 रन पीछे है. वहीं, भारतीय टीम के 9 बल्लेबाज बचे हैं.


ये भी पढ़ें-


IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स और ऋषभ पंत के बीच रिटेन प्राइस पर सहमति नहीं! सामने आई बड़ी जानकारी


केएल राहुल ने ठुकराया LSG का ऑफर, अब मेगा ऑक्शन का हिस्सा होगा ये विकेटकीपर बल्लेबाज?