एक्सप्लोरर
Advertisement
टेस्ट क्रिकेट में कौन रहा भारत का सबसे सफल ओपनर? 1932 से 2024 तक किसके कैसे रहे आंकड़े
Most Indian Openers Runs in Test: टेस्ट क्रिकेट में नई लाल गेंद के खिलाफ ओपनिंग करना सबसे मुश्किल कामों में से एक है. यही वजह है कि बहुत कम ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में शामिल होते हैं.
Top 10 Indian Openers With Most Runs in Test: टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग बल्लेबाजी हमेशा से चुनौतीपूर्ण रही है. नई और सख्त लाल गेंद के सामने टिक पाना आसान नहीं होता, लेकिन भारत ने समय-समय पर ऐसे ओपनर दिए हैं जिन्होंने न सिर्फ टीम को मजबूत शुरुआत दी बल्कि अपने प्रदर्शन से इतिहास भी रच दिया. आइए जानते हैं भारत के उन 10 टॉप ओपनर्स के बारे में जिनका दबदबा 1932 से लेकर 2024 तक बरकरार रहा.
- सुनील गावस्कर – 9607 रन
भारतीय क्रिकेट के "लिटिल मास्टर" सुनील गावस्कर को टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल ओपनरों में से एक माना जाता है. उन्होंने 1970 और 80 के दशक में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों का डटकर सामना किया. गावस्कर ने 203 पारियों में 50.29 की औसत से 9607 रन बनाए, जिसमें 33 शतक और 42 अर्धशतक शामिल हैं. उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी नाबाद 236 रन की रही. - वीरेंद्र सहवाग – 8124 रन
वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग के मायने बदल दिए. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने विपक्षी गेंदबाजों को डरा दिया. उन्होंने 168 पारियों में 50.14 की औसत से 8124 रन बनाए, जिसमें 22 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं. उनका उच्चतम स्कोर 319 रन रहा. - गौतम गंभीर – 4119 रन
गौतम गंभीर ने 2009 में टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज का तमगा हासिल किया. उन्होंने 101 पारियों में 42.90 की औसत से 4119 रन बनाए. 9 शतक और 22 अर्धशतक के साथ गंभीर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 206 रन रहा. - मुरली विजय – 3880 रन
मुरली विजय को विदेशी पिचों पर भरोसेमंद ओपनर माना जाता था. उन्होंने 100 पारियों में 39.19 की औसत से 3880 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 167 रन रहा. - नवजोत सिंह सिद्धू – 2911 रन
नवजोत सिंह सिद्धू ने 69 टेस्ट पारियों में 42.80 की औसत से 2911 रन बनाए हैं. उन्होंने 8 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 201 रन रहा है. - केएल राहुल – 2691 रन
2015 में डेब्यू करने वाले राहुल ने अब तक 78 पारियों में 35.40 की औसत से 2691 रन बनाए हैं. उन्होंने 7 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन है. - रोहित शर्मा – 2685 रन
2019 से ओपनिंग कर रहे रोहित शर्मा ने 46 पारियों में 44.01 की औसत से 2685 रन बनाए हैं. रोहित के नाम 9 शतक और 8 अर्धशतक हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 212 रन रहा है. - शिखर धवन – 2315 रन
शिखर धवन ने 2013 में डेब्यू किया था. धवन ने 58 पारियों में 40.61 की औसत से 2315 रन बनाए हैं. इसमें 7 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. शिखर धवन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 190 रन रहा. - पंकज रॉय – 2220 रन
1951 से 1960 तक भारतीय टीम के ओपनर रहे पंकज रॉय ने 74 टेस्ट पारियां खेली हैं. इन 74 टेस्ट पारियों में पंकज ने 31.71 की औसत से 2220 रन बनाए हैं. इसमें 4 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं. पंकज रॉय का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 173 रन रहा है. - चेतन चौहान – 2069 रन
सुनील गावस्कर के साथ ओपनिंग करने वाले चेतन चौहान ने 67 टेस्ट पारियों में 31.83 की औसत से 2069 रन बनाए हैं. उनके नाम 16 अर्धशतक हैं. चेतन चौहान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 97 रन रहा है.
यह भी पढ़ें:
भारत-ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए ECB ने बनाई रणनीति, इस धुरंधर गेंदबाज का बढ़ाया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
टेलीविजन
स्पोर्ट्स
Advertisement
स्वाति तिवारीस्तंभकार
Opinion