वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा 49 शतक लगाने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है. ये बात सभी को पता है. वर्तमान में सबसे ज्यादा वनडे सेंचुरी भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जड़ी हैं. कोहली अभी तक 43 शतक 50 ओवर के क्रिकेट में लगा चुके हैं. ये भी सभी को पता है, लेकिन बिना एक भी शतक जड़े सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वालों में इस वक्त सबसे आगे कौन है? ये शायद ही किसी को पता हो.
वैसे तो ये रिकॉर्ड पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक के नाम है, जिन्होंने अपने करियर में 162 वनडे मैच खेले लेकिन एक भी शतक नहीं जड़ सके. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा कोच मिस्बाह का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 रन (नॉट आउट) का है. उन्होंने अपने करियर में 5,122 रन बनाए थे और 42 अर्धशतक जड़े थे.
मिस्बाह तो क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन मौजूदा वक्त में बिना शतक जड़े सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में जो नाम सबसे आगे है, वो है जिंबाब्वे के चामू चिभाभा का. चिभाभा अभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय हैं और अपने पहले शतक का इंतजार कर रहे हैं.
ऐसे शीर्ष 5 खिलाड़ियों की सूची में 2 भारतीय बल्लेबाज भी हैं, जो अपने करियर में पहले शतक का इंतजार कर रहे हैं-
चामू चिभाभा
जिंबाब्वे के लिए 2005 में डेब्यू करने वाले चिभाभा टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं. अपनी टीम के लिए ओपनिंग करने वाले 33 साल के चिभाभा ने लगभग 15 साल के करियर में अब तक सिर्फ 104 वनडे मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने सिर्फ 23 की औसत और 16 अर्धशतकों की मदद से 2,399 रन बनाए हैं. इसमें से 2 अर्धशतक उन्होंने भारत के खिलाफ भी जड़े हैं. चिभाभा 2 बार शतक के बेहद करीब आकर चूक गए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 99 रन है जो पाकिस्तान के खिलाफ है.
रविंद्र जडेजा
इस लिस्ट में दूसरा नाम है भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर ‘सर जडेजा’ यानी रविंद्र जडेजा का. हालांकि जडेजा अपने रोल के कारण कभी कभार ही बैटिंग के लिए उतरते हैं और अक्सर आखिरी के ओवरों में या बेहद कम विकेटों के साथ बैटिंग करते हैं. जडेजा ने अभी तक 165 मैचों की 110 पारियों में लगभग 32 के औसत से 2,296 रन बनाए हैं. इनमें 12 अर्धशतक शामिल हैं, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87 रन का है.
जेसन होल्डर
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान जेसन होल्डर भी इस लिस्ट में शामिल हैं. अपने 7 साल के वनडे करियर में होल्डर ने 115 मैचों में 1,821 रन बनाए हैं. वर्तमान समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंरों में से एक होल्डर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 99 रन (नॉट आउट) है. हालांकि अक्सर आखिरी ओवरों में आने वाले होल्डर ने 94 के शानदार स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए हैं.
समीउल्लाह शिनवारी
वहीं अफगानिस्तान टीम में ऑलराउंडर का रोल निभाने वाले समीउल्लाह शिनवारी ने भी बिना शतक के अब तक 1,811 रन बना लिए हैं. 32 साल के शिनवारी ने अब तक 84 मैच खेले हैं और 11 अर्धशतक जड़े हैं. अफगानिस्तान के लिए 2 वर्ल्ड कप खेल चुके शिनवारी ने 96 रन का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर 2015 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ बनाया था.
दिनेश कार्तिक
इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक. 2004 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले कार्तिक सिर्फ 94 मैच ही खेल पाए हैं. अपने पूरे करियर में लगातार टीम से अंदर-बाहर होने वाले कार्तिक के नाम सिर्फ 1,792 रन हैं. हालांकि उन्होंने ज्यादातर रन लोअर ऑर्डर में बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 79 रन है, जो उन्होंने 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में हुए इस ऐतिहासिक मैच में बनाया था, जहां मास्टर ब्लास्टर सचिन ने वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक जड़ा था.
धोनी ने इस चैंलेज में दी थी ब्रावो को करारी मात, स्टार खिलाड़ी ने खुद किया खुलासा