Top-5 Highest Wicket Taker In ODI: क्रिकेट के इतिहास में कई शानदार गेंदबाज़ आए और उन्होंने खूब नाम कमाया. कई गेंदबाज़ों को टेस्ट क्रिकेट में कामयाबी मिली, तो कुछ वनडे में सुपरहिट हुए. वही तमाम गेंदबाज़ ऐसे भी रहे, जिन्होंने रेड और व्हाइट बॉल दोनों क्रिकेट में कामयाबी हासिल की. इसी बीच हम आपको ऐसे टॉप-5 गेंदबाज़ों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लिए. टॉप-5 की इस लिस्ट में कोई भी भारतीय गेंदबाज़ शामिल नहीं है, जो वाकई हैरानी की बात है. तो आइए जानते हैं वनडे में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज़. 


1- मुथैया मुरलीधरन


वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की लिस्ट में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन अव्वल नंबर पर हैं. मुरलीधरन ने 350 वनडे मैचों की 341 पारियों में बॉलिंग करते हुए 23.08 की औसत से 534 विकेट चटकाए. गौर करने वाली बात यह है कि मुरलीधरन टेस्ट में भी सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. उन्होंने टेस्ट में 800 विकेट चटकाए. 


2- वसीम अकरम 


वनडे में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज पेसर वसीम अकरम दूसरे नंबर पर हैं. पाकिस्तानी दिग्गज ने 356 वनडे मैचों की 351 पारियों में बॉलिंग करते हुए 23.52 की इकॉनमी से 502 विकेट चटकाए. वसीम वनडे क्रिकेट में 500 विकेट का आंकड़ा पार करने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज़ हैं. 


3- वकार यूनुस


लिस्ट में आगे बढ़ते हुए पूर्व पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ वकार यूनुस तीसरे पायदान पर नज़र आते हैं. वकार यूनुस ने 262 वनडे मैचों की 258 पारियों में 23.84 की औसत से 416 विकेट चटकाए. 


4- चमिंडा वास


लिस्ट में श्रीलंका के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ चमिंडा वास का नाम चौथे नंबर पर दिखाई देता है. चमिंडा वास ने 322 वनडे मैचों की 320 पारियों में बॉलिंग करते हुए 400 विकेट अपनी झोली में डाले. 


5- शाहिद अफरीदी 


पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं. अफरीदी ने 398 वनडे मैचों की 372 पारियों में बॉलिंग करते हुए 34.51 की औसत से 395 विकेट झटके. 


 


ये भी पढ़ें...


Vinesh Phogat: मजबूरी या साजिश...? आखिर क्यों 53 KG की जगह 50 किग्रा में लड़ीं विनेश फोगाट